करोड़पति बनाने वाला फॉर्मूला 12X30X12, बस ₹1,000 से इस स्कीम में शुरू कीजिए निवेश और देखिए कमाल
अगर आप करोड़पति बनने का सपना देखते हैं तो इस सपने को मात्र ₹1,000 से निवेश शुरू करके भी पूरा कर सकते हैं. हालांकि करोड़पति बनने के लिए आपको खास फॉर्मूले का इस्तेमाल करना होगा. यहां समझिए इस फॉर्मूले के बारे में और इसे इस्तेमाल करने के तरीका.
SIP आजकल निवेश का पसंदीदा विकल्प बन गया है. इसके जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है. मार्केट लिंक्ड होने के बावजूद ये स्कीम तेजी से लोकप्रिय हो रही है. इसका कारण है कि सीधेतौर पर शेयर्स में पैसा लगाने की तुलना में इसमें जोखिम कम है. आप 500 रुपए की छोटी सी रकम से भी SIP शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा लॉन्ग टर्म में इस स्कीम में आपको कंपाउंडिंग का अच्छा खासा फायदा मिलता है, जिसके कारण व्यक्ति एक बड़ा कॉपर्स तैयार कर सकता है. आप चाहें तो इस स्कीम के जरिए खुद को करोड़पति भी बना सकते हैं. यहां जानिए वो फॉर्मूला जिसके तहत आप सिर्फ ₹1,000 की SIP शुरू करके भी खुद को करोड़पति बना सकते हैं.
12X30X12 का फॉर्मूला बनाएगा करोड़पति
SIP में 12X30X12 का फॉर्मूला आपको करोड़पति बना सकता है. इस फॉर्मूले को अप्लाई करने से पहले आपको इसे समझना होगा. इस फॉर्मूले में 12 का मतलब 12% के सालाना टॉप-अप से है. मतलब अगर आप 1,000 रुपए से SIP शुरू करते हैं तो आपको हर साल 12% के हिसाब से टॉप-अप लगाना है. 30 का मतलब 30 वर्ष तक है, मतलब आपको SIP 30 साल तक चलानी है और दूसरे वाले 12 का मतलब SIP पर मिलने वाले 12% रिटर्न से है.
अब जानिए कैसे करोड़पति बनाएगा फॉर्मूला
मान लीजिए आप इस स्कीम में 1,000 रुपए से निवेश की शुरुआत करते हैं तो आपको एक साल तक 1,000 रुपए का ही निवेश करना होगा. अगले साल में आपको 12 फीसदी अमाउंट मतलब 120 रुपए इसमें बढ़ाने होंगे. अब आपका अमाउंट बढ़कर 1,120 रुपए हो जाएगा. पूरे साल हर महीने 1,120 रुपए की SIP चलाइए और अगले साल फिर से इसमें 12% अमाउंट बढ़ा दीजिए. 1,120 का 12% अमाउंट होगा 134 रुपए. ऐसे में तीसरे साल आपकी SIP 1,254 रुपए की हो जाएगी.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
इस तरह आपको हर साल करंट अमाउंट में 12% बढ़ाते जाना है. इस तरह बढ़ाते हुए SIP को 30 साल तक जारी रखना है. चूंकि समय के साथ व्यक्ति की आमदनी भी बढ़ती है, ऐसे में उसके लिए 12 प्रतिशत का टॉप-अप लगाना कोई मुश्किल काम नहीं होगा. इस तरह 30 साल में आपका कुल इन्वेस्टमेंट 28,95,992 रुपए का होगा. इस पर आपको 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से 83,45,611 रुपए मिलेंगे और 30 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट 1,12,41,603 रुपए होगा. इस तरह आप इस फॉर्मूले से खुद को करोड़पति बना लेंगे.
07:00 AM IST