Crorepati Calculator: इस स्ट्रैटेजी के साथ करेंगे निवेश तो 20,000 सैलरी कमाने वाले भी बन जाएंगे करोड़पति
आजकल निवेश के वो ऑप्शंस मौजूद हैं जिनमें छोटी रकम इन्वेस्ट करके भी आप मोटा पैसा जोड़ सकते हैं. आप चाहें तो करोड़पति भी बन सकते हैं. जानिए वो स्ट्रैटेजी जो आपको छोटी कमाई से भी करोड़पति बना सकती है.
देश में ऐसे तमाम लोग हैं जो अपने घरों से दूर आकर नौकरी इसलिए करते हैं ताकि अपने परिवार को बेहतर भविष्य दे सकें. इसके लिए 15,000 से 20,000 रुपए कमाकर भी वो पाई-पाई जोड़ते हैं. हालांकि इतनी कम सैलरी में हर कोई फिर भी बड़ी रकम नहीं जोड़ पाता. लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ भी असंभव नहीं है. आजकल निवेश के वो ऑप्शंस मौजूद हैं जिनमें छोटी रकम इन्वेस्ट करके भी आप मोटा पैसा जोड़ सकते हैं. आप चाहें तो करोड़पति भी बन सकते हैं. लेकिन ये निवेश आपको लगातार और लंबे समय तक जारी रखना होगा. अब बात आती है कि इतनी छोटी सैलरी से कितना बचाकर निवेश करें और कहां निवेश करना होगा. यहां जान लीजिए इसके बारे में-
बचत-निवेश के लिए ये फॉर्मूला अपनाएं
पहले बात बचत की, अगर आप महीने 20,000 रुपए कमाकर गुजारा करते हैं, तो जाहिर सी बात है कि ये सवाल मन में होगा कि आखिर इतनी सी सैलरी से क्या बचाकर निवेश करें. इसका जवाब है कि अगर करोड़पति बनने का सपना देखते हैं, तो बचत और निवेश तो करना ही होगा, चाहे कमाई कितनी ही कम हो. बचत-निवेश के लिए आप 70:15:15 का फार्मूला अपनाइए.
समझें फॉर्मूले के मायने
70:15:15 में आप आप अपनी कमाई का 70% अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए रखें, 15% रकम से इमरजेंसी फंड बनाएं और 15% रकम को निवेश करें. 20,000 रुपए का 70 फीसदी हुआ 14 हजार यानी आपको अपने सारे खर्चों को 14,000 रुपए से निपटाना होगा. 15-15% यानी 3000-3000 रुपए आपको इमरजेंसी फंड और निवेश के लिए रखने हैं.
करोड़पति बनने के लिए कहां करें निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अब सवाल है कि करोड़पति बनने के लिए कहां निवेश करें? तो इसका जवाब है कि आप ये निवेश म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए लगाएं. म्यूचुअल फंड्स में औसतन रिटर्न 12 फीसदी का मिलता है. साथ ही इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. ऐसे में आपका पैसा तेजी से वेल्थ में तब्दील होता है. लंबे समय में आप SIP के जरिए हर महीने 3,000 रुपए लगातार 30 वर्षों तक निवेश करते हैं तो 30 सालों में आप कुल 10,80,000 रुपए निवेश करेंगे. लेकिन इस पर 12 फीसदी के हिसाब से आपको 95,09,741 रुपए सिर्फ ब्याज से मिलेंगे. इस तरह 30 सालों में आप 1,05,89,741 रुपए के मालिक होंगे.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:43 AM IST