पीएम मोदी आज 113वीं बार करेंगे 'मन की बात', 11 लाख लखपति दीदियों को किया जाएगा सम्मानित
पीएम नरेंद्र मोदी आज रविवार, 25 अगस्त को सुबह 11 बजे मन की बात (Mann ki Baat) करेंगे. यह 113वीं बार है, जब पीएम मोदी मन की बात कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को मन की बात का 112वां संस्करण हुआ था.
पीएम नरेंद्र मोदी आज रविवार, 25 अगस्त को सुबह 11 बजे मन की बात (Mann ki Baat) करेंगे. यह 113वीं बार है, जब पीएम मोदी मन की बात कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को मन की बात का 112वां संस्करण हुआ था. उस वक्त पीएम मोदी ने पेरिस ओलिंपिक, मैथ्स ओलंपियाड, असम मोइदम, टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस के बारे में बात की थी.
पहली बार मन की बात का एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था. शुरुआत में यह सिर्फ 14 मिनट का था, लेकिन जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया. बता दें कि मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों में ब्रॉडकास्ट किया जाता है. इसके अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी पीएम मोदी के मन की बात के एपिसोड को ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है. इन विदेशी भाषाओं में फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं.
11 लाख लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को महाराष्ट्र और राजस्थान का दौरा करेंगे. सुबह 11:15 बजे प्रधानमंत्री जलगांव में वर्चुअली लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेंगे. पीआईबी के मुताबिक, प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के तहत 11 लाख नई लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, प्रधानमंत्री 2,500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड जारी करेंगे, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा. वे 5,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण भी वितरित करेंगे, जिसका लाभ 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को मिलेगा. लखपति दीदी योजना के तहत अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है, और सरकार ने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है.
08:53 AM IST