Maharatna PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 85% रिटर्न; स्टॉक पर रखें नजर
Maharatna PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद दिग्गज सरकारी कंपनी BHEL को 5500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
Maharatna PSU Stock: महारत्न कंपनी भेल इंडिया लिमिटेड को हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड से एक ऑर्डर मिला है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को भेजी सूचना में इसकी जानकारी दी गई है. कंपनी को 800 MW के अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल एक्सपैंशन यूनिट लगाने का ऑर्डर मिला है. मामूली गिराव के साथ यह शेयर 230 रुपए (BHEL Share Price) पर बंद हुआ. एख साल में इसने 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
BHEL Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, BHEL को 1x800 MW के अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल एक्सपैंशन यूनिट का EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर हरियाणा के यमुना नगर स्थित दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट से संबंधित है. इसमें कंपनी ब्वॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर जैसे कई तरह के कंपोनेंट की सप्लाई करेगी. 57 महीने में इस ऑर्डर को पूरा करना है. ऑर्डर की वैल्यु 5500 करोड़ रुपए से ज्यादा का है.
कंपनी को लगातार मिल रहे बड़े ऑर्डर
बता दें कि 13 फरवरी को कंपनी दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगी. इससे पहले 12 जनवरी को कंपनी को NLC इंडिया से 3x800 MW के प्रोजेक्ट के लिए EPC ऑर्डर मिला था. यह थर्मल पावर प्रोजेक्ट से संबंधित ऑर्डर है. इस ऑर्डर की वैल्यु करीब 15000 करोड़ रुपए थी.
BHEL Share Price History
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
BHEL का शेयर 230 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 243 रुपए है और लो 66 रुपए है. ऑल टाइम हाई 391 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 80350 करोड़ रुपए से ज्यादा है. एक महीने में इस स्टॉक में 18 फीसदी, तीन महीने में 85 फीसदी, इस साल अब तक करीब 20 फीसदी, छह महीने में करीब 130 फीसदी, एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा और तीन साल में करीब 480 फीसदी का उछाल आया है.
08:05 PM IST