बड़ी टेक्सटाइल कंपनी Trident Group पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मारे छापे, शेयरों में गिरावट
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टेक्सटाइल की बड़ी कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप पर छापे मारे हैं. कंपनी के कई ऑफिस लोकेशनों पर आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी पहुंचे हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टेक्सटाइल की बड़ी कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप पर छापे मारे हैं. कंपनी के कई ऑफिस लोकेशनों पर आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी पहुंचे हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ग्रुप के देशभर में स्थित कई ऑफिसों पर छापा बोला है.
The Income Tax Department is conducting raids at Trident Group. Raids are underway countrywide. Trident Group operates in yarn, home textile, paper and stationary, chemicals and adaptive power having their manufacturing facilities located in Budhni, Madhya Pradesh, Barnala and…
— ANI (@ANI) October 17, 2023
ट्राइडेंट ग्रुप में देश में ऊन, होम टेक्सटाइल, पेपर-स्टेशनरी, केमिकल्स वगैरह की बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसके मध्य प्रदेश, बुधनी, बरनाला और धौला और पंजाब में कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.
शेयरों में गिरावट
इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. Trident Ltd. मंगलवार की सुबह 10:45 के आसपास 36.30 रुपये प्रति शेयर के आसपास ट्रेड कर रहा था. इनमें 0.85 अंक या 2.29% की गिरावट आई थी.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:47 AM IST