IT रडार पर Youtuber, केरल में 10 यू-ट्यूबर्स के दफ्तर में छापा, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप
IT raids on YouTubers Dept.: केरल में 10 यू-ट्यूबर्स के दफ्तर में IT ने छापा मारा है. इस सभी यू-ट्यूबर्स पर टैक्स चोरी का आरोप है. इस टैक्स चोरी में एक्ट्रेस, TV होस्ट पियरले माने का भी नाम सामने आया है.
IT रडार पर Youtuber, केरल में 10 यू-ट्यूबर्स के दफ्तर में छापा, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप
IT रडार पर Youtuber, केरल में 10 यू-ट्यूबर्स के दफ्तर में छापा, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप
IT raids on YouTubers Dept.: केरल में 10 यू-ट्यूबर्स के दफ्तर में IT ने छापा मारा है. इस सभी यू-ट्यूबर्स पर टैक्स चोरी का आरोप है. इस टैक्स चोरी में एक्ट्रेस, TV होस्ट पियरले माने का भी नाम सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार, IT ने केरल में 10 यू-ट्यूबर्स के दफ्तर में IT ने छापा मारा है. IT के अनुसार, कई यू-ट्यूबर्स पर टैक्स चोरी का आरोप है. जिनकी कमाई 1 से 2 करोड़ है. इन्होंने अपनी कमाई छिपाई है और अपना टैक्स नहीं भरा है.
इन बड़े यू- ट्यूबर्स पर IT की रेड
- टीवी होस्ट पियरले माने
- ब्लॉगर सुजीत भक्तन
- अर्जौ
- जयराज जी नाथ
- अखिल
जानिए क्या है इनकम टैक्स स्लैब (ओल्ड रिजीम)
ओल्ड टैक्स स्लैब के अनुसार, अगर आपकी आमदनी 2.5 लाख रुपये तक है तो आपके कोई टैक्स नहीं देना होगा. 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय पर 5 फीसदी टैक्स का प्रावधान है. लेकिन सरकार इस पर 12,500 की छूट देती है.
इनकम टैक्स
~2.5 लाख 0%
~2.5 से 5 लाख 5%
~5 से 10 लाख 20%
~10 लाख से ज्यादा 30%
ये है इनकम टैक्स स्लैब 2023-2024
0 से 3 लाख रुपए पर - NIL (शून्य)
6 से 9 लाख रुपए पर - 10%
9 लाख से 12 लाख रुपए पर- 15%
12 लाख से 75 लाख रुपए पर- 20%
15 लाख से ऊपर पूरे हिस्से पर 30%
08:48 PM IST