Omaxe बिल्डर के 38 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड जारी, 20 करोड़ रुपए और 200 करोड़ की प्रॉपर्टी सॉफ्ट कॉपी बरामद
Omaxe builder: बिल्डर के कालकाजी स्थित ऑफिस से 12 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. इसके अलावा अभी तक 20 करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं.
Omaxe Group Income tax raid: ओमेक्स बिल्डर (Omaxe Builder) के ठिकानों पर तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. करीब 38 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. 14 मार्च सुबह 7 बजे से चल रही है इनकम टैक्स ने ठिकानों पर रेड शुरू की थी. करीब 250 इनकम टैक्स अधिकारी छापेमारी में शामिल हैं. दिल्ली-NCR में 20 जगह पर छापेमारी चल रही है. बिल्डर के कालकाजी स्थित ऑफिस से 12 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. इसके अलावा अभी तक 20 करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं. इनकम टैक्स (Income Tax) की टीम ने 200 करोड़ की प्रॉपर्टी की सॉफ्ट कॉपी भी बरामद की है.
सूत्रों के मुताबिक, अनएकाउंटेड ट्रांजैक्शन और कैश में लेनदेन के इनपुट मिलने के बाद इनकम टैक्स ने रेड शुरू की थई. इनकम टैक्स की यह रेड चंडीगढ़ यूनिट ने की है, वहीं इसका लाजिस्टिक नोएडा यूनिट की तरफ से दिया गया है.
38 ठिकानों पर रेड जारी
इनकम टैक्स से मिली जानकारी के मुताबिक, देश भर में ओमेक्स बिल्डर (Omaxe Builder) के 38 ठिकानों पर अब भी छापेमारी जारी है. दिल्ली-NCR के अलावा लखनऊ और चंडीगढ़ में भी कुछ जगह पर सर्च की हई है. नोएडा में दो ठिकानों पर छापेमारी की खबर है. हालांकि, इनकी पुष्टी नहीं हुई है. अधिकारियों ने कंपनी के वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेज खंगाले. ओमेक्स समूह दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में शामिल है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टैक्स चोरी का आरोप
ओमैक्स बिल्डर (Omaxe Builder) पर टैक्स चोरी का आरोप है. सूत्रों ने बताया कि बड़ी मात्रा में नकद राशि लेकर फ्लैट्स भी बेचे गए हैं. ओमैक्स समूह का हेड ऑफिस दिल्ली के कालकाजी में है. नोएडा से आयकर की दो टीम दिल्ली गई हैं. दिल्ली में बिल्डर का घर और दफ्तर है. इनकम टैक्स विभाग लगातार बिल्डर्स पर नकेल कस रहा है. आयकर विभाग ने हाल ही में दूसरे कई नामी बिल्डर्स पर कार्रवाई की थी. कैश ट्रांजैक्शन और पैसे में हेराफेरी को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर आयकर विभाग अलर्ट मोड में है.
11:06 AM IST