Miniratna Defence PSU पर बड़ा अपडेट, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ, सालभर में दिया 141% रिटर्न
Cochin Shipyard Share: मिनीरत्न डिफेंस पीएसयू कोचीन शिपयार्ड ने सीट्रियम लेटर्न्यू यूएसए (एसएलईटी) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. जानिए क्या है अपडेट.
Cochin Shipyard Update: पब्लिक सेक्टर की मिनीरत्न डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने भारतीय बाजार के लिए ‘जैक-अप रिग’ के डिजाइन तथा महत्वपूर्ण उपकरणों के लिए सीट्रियम लेटर्न्यू यूएसए (एसएलईटी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में ये अपडेट दी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में कोचीन शिपयार्ड के शेयर में दो फीसदी से ज्यादा तेजी देखी गई है. फिलहाल इसे निगरानी की अति गंभीर कैटगरी (ASM LT : Stage 4) में रखा गया है.
Cochin Shipyard Update: मेक इन इंडिय पहल के मुताबिक है डील
शेयर बाजार को शुक्रवार को दी जानकारी में डिफेंस पीएसयू ने कहा कि जहाज की मैन्यूफैक्चरिंग में सीएसएल के अनुभव और एसएलईटी की तकनीकी विशेषज्ञता और डिजाइन क्षमताओं के आधार पर इस साझेदारी का मकसद भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई ‘मोबाइल ऑफशोर ड्रिलिंग’ यूनिट्स का फायदा उठाना है. इसमें कहा गया कि यह सहयोग ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत सरकार की कोशिशों के मुताबिक है.
Cochin Shipyard Update: OFS के जरिए बेचे थे 1.3 करोड़ शेयर
अक्टूबर में कोचीन शिपयार्ड में सरकार ने ओएफएस के जरिये पांच प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 1.3 करोड़ शेयर बेचे थे. कुल 59.19 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले, संस्थागत खरीदारों ने 1.28 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई थी. दो दिवसीय बिक्री पेशकश में सरकार 2.5 प्रतिशत इक्विटी या 65.77 लाख शेयर का विनिवेश किया था. इसके लिए कीमत 1,540 रुपये प्रति शेयर तय की गयी थी. कोचीन शिपयार्ड में सरकार की फिलहाल 72.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Cochin Shipyard Update: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 141% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कोचीन शिपयार्ड का शेयर BSE पर 0.22% या 2.80 अंक चढ़कर 1298.50 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 0.36 % या 4.60 अंक की तेजी के साथ 1,300 रुपए पर बंद हुआ है. कोचीन शिपयार्ड के शेयर का 52 वीक हाई 2,979.45 रुपए और 52 वीक लो 535.50 रुपए है. इस साल डिफेंस मिनिरत्न पीएसयू के शेयर ने अब तक 90.78% का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में 141.15% रिटर्न दिया है. डिफेंस पीएसयू का मार्केट कैप 34.15 हजार करोड़ रुपए है.
11:10 PM IST