मल्टीबैगर PSU शेयर ने फिर ली अंगड़ाई, 10% चढ़कर मारा अपर सर्किट, इन 2 वजहों से आई तेजी
Cochin Shipyard Limited के शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लग गया. शेयर में 10% की तेजी आई और ये 1,846 रुपये के भाव तक पहुंच गया है.
Cochin Shipyard Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी Cochin Shipyard Limited के शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लग गया. शेयर में 10% की तेजी आई और ये 1,846 रुपये के भाव तक पहुंच गया है. स्टॉक 1678 की कल की क्लोजिंग के मुकाबले 1693 के आसपास खुला था और 1846 पर पहुंच गया.
स्टॉक में तेजी के पीछे 2 वजहें रहीं-
1. दरअसल, FTSE (Financial Times Stock Exchange) पर में शुक्रवार की क्लोजिंग पर बदलाव हो रहे हैं. और कोचिन शिपयार्ड का इससे मतलब ये है कि ये स्टॉक इस एक्सचेंज पर शामिल होने वाले हैं. आज क्लोजिंग के बाद सेमी एनुअल रिव्यू के बदलाव लागू होने वाले हैं. FTSE All World Index, FTSE Total Cap Index में बदलाव होंगे. रिपोर्ट्स का कहना है कि इस रीबैलेंसिंग से भारत में 8,000 से ऊपर का इन्फ्लो आ सकता है.
2. Cochin Shipyard हो रहा है ex-Dividend
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
दूसरा कारण है कि कोचिन शिपयार्ड का स्टॉक फाइनल डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड हो रहा है. कंपनी ने FY24 के लिए 2.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी.
Cochin Shipyard Share Price History
कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में पिछले कुछ वक्त से लगातार सु्स्ती देखी गई है. पिछले दो महीनों ये डाउनट्रेंड में ही रहा है. पिछले 1 महीने में शेयर 11% गिरा है. लेकिन अगर पिछले 6 महीनों का ट्रेंड देखें तो यहां पर 110% की तेजी दिखाई दी है. वहीं, इस साल अभी तक 170% चढ़ चुका है. पिछले 1 साल में शेयर 246% का रिटर्न दे चुका है. पिछले 5 सालों में शेयर 1,000% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
13 स्टॉक्स को FTSE All Word Index में ऐड किया
Company Inflow (Cr)
KEI Industries + 443
IRB Infrastructure + 309
Cochin Shipyard + 250
HUDCO + 242
Escorts Kubota + 225
Hitachi Energy India + 217
GE T&D India +184
Motilal Oswal Financial + 167
Bharat Dynamics +159
Lloyds Metals and Energy + 150
Endurance Technologies + 142
Bank of Maharashtra +100
Central Bank of India + 58
वेट में बदलाव होने से अनुमानित फ्लो
Company Inflow / Outflow(Cr)
ICICI Bank +1972
Kotak Mahindra Bank +878
Tata Tech +242
AB capital +167
M&M -543
03:54 PM IST