Defence PSU Stock नई तेजी के लिए तैयार, पोजिशनल आधार पर करें BUY; 1 साल में 190% रिटर्न
Defence PSU Stocks to BUY: जब तक निफ्टी 24000 के ऊपर है, बाजार में तेजी का ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Hindustan Aeronautics को चुना है.
Defence PSU Stocks to BUY: भारतीय बाजार का इस समय गोल्डन टाइम चल रहा है. बुधवार को इंट्राडे में सेंसेक्स ने 80000 का ऐतिहासिक स्तर पार किया. डोमेस्टिक मार्केट को बुधवार को अमेरिकी बाजार से सपोर्ट मिला. फेडरल प्रमुख जेरोम पॉवेल ने महंगाई को लेकर जो बयान जारी किया उससे सेंटिमेंट को मजबूती मिली है. दूसरी तरफ HDFC Bank का MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ने के कारण ओवरऑल बाजार का मूड मजबूत बनाकर रखा. FII ने 5483 करोड़ की खरीदारी की जबकि DII ने 924 करोड़ की बिकवाली की.
इन 2 PSU Stocks में कमाई का मौका
मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कहा कि बाजार का मूड-माहौल मजबूत है. जब तक निफ्टी 24000 के ऊपर रहता है, सेंटिमेंट मजबूत बना रहेगा. बैंक निफ्टी में जब तक 52500 के ऊपर बना हुआ है, यहां तेजी बने रहने की उम्मीद है. इस तेजी के बाजार में एक्सपर्ट ने डिफेंस सेक्टर के 2 स्टॉक्स को पोजिशनल और लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. इनके नाम Hindustan Aeronautics और Cochin Shipyard हैं.
Hindustan Aeronautics Share Price Target
पोजिशनल आधार पर Hindustan Aeronautics में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 5457 रुपए के स्तर पर है. 5300 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 5700 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई 5585 रुपए का है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3.3 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 3 फीसदी, एक महीने में करीब 4 फीसदी, तीन महीने में 52 फीसदी, छह महीने में 90 फीसदी, इस साल अब तक 93 फीसदी और एक साल में 190 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Cochin Shipyard Cochin Shipyard
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
चंदन तापड़िया शिपिंग सेक्टर की कंपनियों पर सुपर बुलिश हैं. उन्होंने Cochin Shipyard में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 2440 रुपए के स्तर पर है और 52 वीक हाई 2460 रुपए का है जो इसने इंट्राडे में बनाया. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. 2330 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2650 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में 21 फीसदी, तीन महीने में 125 फीसदी, छह महीने में 260 फीसदी, इस साल अब तक 255 फीसदी और एक साल में 760 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:16 PM IST