77% बढ़ा मल्टीबैगर डिफेंस PSU का मुनाफा, Q1 में हर मोर्चे पर मजबूत हुई कंपनी, सालभर में दिया 593% रिटर्न
Cochin Shipyard Q1 Result: मल्टीबैगर मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू कोचीन शिपयार्ड ने वित्त वर्ष, 2025 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 77 फीसदी तक बढ़ा है.
Cochin Shipyard Q1 Result: मल्टीबैगर मिनिरत्न डिफेंस PSU कोचीन शिपयार्ड ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली तिमाही में डिफेंस पीएसयू का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 77 फीसदी तक बढ़ा है. हालांकि, तिमाही आधार में इसमें गिरावट दर्ज की गई है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के रेवेन्यू में भी 62 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. गुरुवार को कोचीन शिपयार्ड का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ था.
Cochin Shipyard Q1 Result: 98.65 करोड़ रुपए से बढ़कर 174.23 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
कोचीन शिपयार्ड ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 98.65 करोड़ रुपए से बढ़कर 174.23 करोड़ रुपए हो गया है. जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 771.47 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 475.86 करोड़ रुपए था. हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 32.7 फीसदी और रेवेन्यू में 40 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 258.88 करोड़ रुपए था.
Cochin Shipyard Q1 Result: शिप बिल्डिंग रेवेन्यू में 58.25 फीसदी उछाल, 62.88 फीसदी बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
मिनित्न डिफेंस पीएसयू कोचीन शिपयार्ड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी का शिप बिल्डिंग रेवेन्यू में सालाना आधार पर 58.25 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ. ये 465.06 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, शिप रिपेयर रेवेन्यू सालाना आधार पर 62.88 फीसदी बढ़कर 244.77 करोड़ रुपए हो गया है. जून तिमाही में उपभोग की गई सामग्री की लागत लगभग दोगुनी होकर 316.6 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 166.4 करोड़ रुपये थी. मार्च तिमाही में यह 626.5 करोड़ रुपये थी.
Cochin Shipyard Q1 Result: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 593% रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कोचीन शिपयार्ड का शेयर BSE पर 1.59 फीसदी या 37.35 अंकों की गिरावट के साथ 2311.80 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 1.76 फीसदी या 41.35 अंकों की गिरावट के साथ 2308 रुपए पर बंद हुआ. कोचीन शिपयार्ड का 52 वीक हाई 2979.45 रुपए और 52 वीक लो 316.10 रुपए है. कोचीन शिपयार्ड के शेयर ने पिछले एक साल में 153.24 फीसदी और पिछले एक साल में 593.03 फीसदी रिटर्न दिया है.
07:50 PM IST