Income Tax Raid: 'दुल्हन' लेने 100 गाड़ियों में बाराती बनकर आए 400 से ज्यादा अधिकारी और फिर मंडप सजाकर शुरू कर दी नोटों की गिनती!
Income Tax Raid in Maharashtra: सैकड़ों गाड़ियों में सवार होकर आए लोग कोई बाराती नहीं बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी थे और ये मेहमान किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए नहीं बल्कि रेड करने के लिए आए थे.
100 से ज्यादा गाड़ियों में बाराती बनकर आए थे अधिकारी (ANI)
100 से ज्यादा गाड़ियों में बाराती बनकर आए थे अधिकारी (ANI)
Income Tax Raid in Maharashtra: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील बिजनेसमैन के ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 390 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को जब्त किया है. जिस बिजनेसमैन के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है, वह स्टील के साथ-साथ कपड़े का भी बड़ा व्यापारी है. इसके साथ ही वह रियल इस्टेट का भी बिजनेस करता है. 1 अगस्त से 8 अगस्त तक चली इस छापेमारी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बिजनेसमैन के ठिकाने से 56 करोड़ रुपये कैश, 32 किलो सोना, बेशकीमती हीरे-मोती और कई प्रॉपर्टी के पेपर्स मिले थे. रेड में जब्त की गई इन सभी चीजों की कुल वैल्यू करीब 390 करोड़ रुपये है.
I-T डिपार्टमेंट की गाड़ियों पर लगे थे 'राहुल वेड्स अंजलि' के स्टिकर
व्यापारी के खिलाफ इनपुट्स मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम अलर्ट हो गई थी और बिल्कुल फिल्मी अंदाज में रेड को अंजाम दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त की सुबह आयकर विभाग की करीब 100 गाड़ियां जालना में दाखिल हुईं. अब यहां मजे की बात ये थी कि आयकर विभाग की सभी गाड़ियों पर एक विवाह समारोह के स्टिकर लगे थे. गाड़ियों पर लगे स्टिकर्स पर 'राहुल वेड्स अंजलि' लिखा हुआ था.
गाड़ियों में बाराती नहीं आयकर विभाग के अधिकारी आए थे
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
सैकड़ों की संख्या में आई इन गाड़ियों के भीतर 400 से भी ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी थे. गाड़ियों के इतने बड़े काफिले को देख पहले तो जालना के लोगों को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन गाड़ियों पर लगे शादी के स्टिकर्स देखकर उन्हें लगा कि ये गाड़ियां किसी शादी समारोह के लिए आई हैं लेकिन सावन के महीने में शादी-विवाह की बात थोड़ी अजीब थी. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद पूरे जालना को मालूम चल गया कि सैकड़ों गाड़ियों में सवार होकर आए लोग कोई बाराती नहीं बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी हैं और ये मेहमान किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए नहीं बल्कि रेड करने के लिए आए हैं. बताते चलें कि अधिकारियों ने रेड में जब्त किए गए सारे पैसे नजदीकी स्टेट बैंक की ब्रांच लेकर पहुंचे जहां सुबह करीब 11 बजे से लेकर रात के 1 बजे तक कैश की गिनती चलती रही.
11:57 AM IST