Income Tax Raid: श्री सीमेंट्स पर छापे से ₹23000 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, कंपनी ने दिया ये बयान
Income Tax Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के अधिकारियों ने कहा कि छापे में मिले दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि हर साल लगभग 1,200 से 1,400 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की जाती थी.
Income Tax Raid: श्री सीमेंट समूह (Shree Cement Group) पर छापेमारी के के दौरान इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा जब्त दस्तावेजों में कम से कम 23,000 करोड़ रुपये की कर धोखाधड़ी के संकेत मिले हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के अधिकारियों ने कहा कि छापे में मिले दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि हर साल लगभग 1,200 से 1,400 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की जाती थी. उन्होंने बताया कि आईटी विभाग के अधिकारियों को समूह के कर कटौती के दावों पर संदेह होने के बाद छापेमारी की गई.
दूसरी ओर, यह भी बताया गया कि सरपंच, ग्राम पंचायत और संबंधित स्थानीय निकायों द्वारा किए गए फर्जी समझौतों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारों को नुकसान हुआ और आयकर विभाग के अधिकारियों ने जालसाजी से संबंधित समझौता दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- इस मानसून करें लौंग की खेती, होगी पैसों की बारिश
श्री ग्रुप के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने छोड़ी कंपनी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, जब इस मामले में ग्रुप के सदस्यों से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस संबंध में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. छापेमारी के बाद श्री ग्रुप के चेयरमैन एचएन बांगुर और वाइस चेयरमैन प्रशांत बांगुर कंपनी छोड़ चुके हैं. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान ग्रुप के ज्वाइंट प्रेसिडेंट अरविंद खीचा को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वह भी आयकर अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए. अधिकारी फर्म के वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क नहीं कर पा रहे .
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जयपुर कार्यालय की एक टीम ने जयपुर, ब्यावर, उदयपुर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में श्री सीमेंट (Shree Cement) के 24 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में 200 से ज्यादा आयकर अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Business Idea: हर महीने ₹1 लाख कमाई वाला सुपरहिट बिजनेस
कोयले की खरीद में की गई धोखाधड़ी
आईटी अधिकारियों के मुताबिक, सीमेंट उत्पादन के लिए खरीदे गए कोयले और इसके लिए किए गए भुगतान के हिसाब-किताब में भारी अनियमितताएं थीं और विभाग ने नई तकनीक और सॉफ्टवेयर की मदद से इस धोखाधड़ी का पता लगाया.
इस आधार पर, विभाग ने श्री सीमेंट (Shree Cement) द्वारा दावा की गई इनकम टैक्स छूट और वास्तव में देय आयकर छूट के बीच अंतर पाया. इसी आधार पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई. आयकर विभाग के अधिकारियों ने यह भी कहा कि कुछ अन्य कंपनियां भी उनके रडार पर हैं और वे जल्द ही रियल एस्टेट और खनन कंपनियों और अन्य बड़े व्यापारियों पर सर्वेक्षण कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- AIF: मक्का से बनाते हैं कॉर्न ग्रिट्स, कॉर्न आटा, खोली प्रोसेसिंग यूनिट! मोटा मुनाफा कमा रहा शख्स
कंपनी का बयान
इस बीच, श्री सीमेंट्स के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उसके परिसर में सर्वे कर रहा है और कंपनी की प्रबंधन टीम उपलब्ध है और अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों को जो भी जानकारी चाहिए, वह उपलब्ध करायी जा रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:44 PM IST