सीमेंट सेक्टर का ये Stock देगा पोर्टफोलियो को मजबूती, अनिल सिंघवी ने BUY के लिए दिया बड़ा टारगेट
आपको भी अपने पोर्टफोलियो के लिए ऐसा ही दमदार स्टॉक चाहिए जो इसे और मजबूती दे तो आप Shree Cement में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक पर चौथी तिमाही के नतीजों के बाद खरीदारी की राय दी है.
Stock to Buy: चौथी तिमाही के नतीजों के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. दमदार नतीजों के बाद कुछ स्टॉक्स में फॉलोअप बाइंग दिख रही है. ऐसे में यहां खरीदारी की राय बन रही है. आपको भी अपने पोर्टफोलियो के लिए ऐसा ही दमदार स्टॉक चाहिए जो इसे और मजबूती दे तो आप Shree Cement में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक पर चौथी तिमाही के नतीजों के बाद खरीदारी की राय दी है.
Buy Shree Cement Futures:
श्री सीमेंट के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. 25,995 पर स्टॉपलॉस रखने की सलाह है और 26885, 27050, 27225 के टारगेट प्राइस के लिए निवेश करके चलना है. सीमेंट सेक्टर की बड़ी कंपनी ने मंगलवार को अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने लंबे वक्त के बाद अच्छे नतीजे दिए हैं. वॉल्यूम ग्रोथ में जबरदस्त बढ़त आई है. EBITDA में 48.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. खर्चे कम होने से फायदा हुआ है. ऑपरेशन परफॉर्मेंस अच्छी है. कंपनी का PAT 21.2% बढ़ा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Shree Cement Q4FY24 Review (stand) (yoy)- Better than estimates
Revenue 5101 Cr Vs 4785 Cr, Up 6.6% (Est: 4980 Cr)
EBITDA 1327 Cr Vs 892 Cr, Up 48.7% (Est: 1152 Cr)
Margin 26% Vs 18.6% (Est: 23.1%)
PAT 662 Cr Vs 546 CR, Up 21.2% (Est: 570 Cr)
Rs 55/शेयर डिविडेंड तय
मैनेजमेंट की ओर से कॉमेंट्री
Q4FY24 में कुल सेल्स वॉल्यूम में 8% (yoy) की बढ़ोतरी
FY25 तक 4500 करोड़ निवेश करके क्षमता को 65.8 MTPA तक ले जाने का लक्ष्य
कंपनी ने shree cement north के साथ shree cement east के मर्जर को मंजूरी दी
08:54 AM IST