मार्केट गुरु Anil Singhvi को पसंद आए ये 2 स्टॉक्स, दी खरीदारी की राय; नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में कमाई का मौका भी बन रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए 2 शेयरों में निवेश की राय दी है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में कमाई का मौका भी बन रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए 2 शेयरों में निवेश की राय दी है. इनमें L&T और Shree Cement के शेयर शामिल हैं. उन्होंने दोनों शेयरों को वायदा बाजार में खरीदने की राय दी है. इसके लिए ट्रिगर्स और टारगेट भी बताए हैं.
शेयर में दिखेगा तगड़ा एक्शन
अनिल सिंघवी ने कहा कि L&T Fut को खरीदें. इसके लिए 2700 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर के लिए 4 टारगेट हैं. उन्होंने कहा कि शेयर 2740, 2750, 2770 और 2790 रुपए का लेवल टच करेगा.
मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी को जल्द ही एक बड़ा इंटरनेशनल ऑर्डर मिलने वाला है. इसकी वैल्यू करीब 25000 करोड़ रुपए तक की होगी. साथ ही मैनेजमेंट कमेंट्री भी अच्छी है, जिसमें मजबूत ग्रोथ आउटलुक दिया गया है.
सीमेंट स्टॉक बनाएगा मजबूत मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु ने कहा कि वायदा बाजार में Shree Cement Fut में भी खरीदारी की सलाह है. शेयर में खरीदारी के लिए 24000 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर ऊपर 24500, 24750, 25000 और 25400 रुपए का लेवल टच कर सकता है.
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज L&T Fut & Shree Cement Fut को चुना खरीदारी के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 4, 2023
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday pic.twitter.com/fb24vdTPmS
प्राइस हाइक का दिखेगा असर
सीमेंट कंपनियों ने वीकेंड में प्राइस बढ़ाने का ऐलान किया है. इसका असर शेयर में देखने को मिल सकता है. साथ ही शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने भी रेटिंग अपग्रेड करके खरीदारी की कर दी है. टारगेट भी 20400 रुपए से बढ़ाकर 27800 रुपए कर दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:09 AM IST