बाजार खुलने से पहले फोकस में रहेंगे ये 10 शेयर, इंट्राडे में बन सकता है तगड़ा मुनाफा
Top Stocks to Watch: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे न्यूट्रल संकेतों के चलते भारी उठापटक देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं.
Top Stocks to Watch: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे न्यूट्रल संकेतों के चलते भारी उठापटक देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. इनमें Shree Cement, Jio Financial Services, MOIL, ONGC, Oil India, Reliance Ind, MRPL, Hero MotoCorp, Eicher Motors, IDBI BANK, KOTAK MAHINDRA BANK, IDFC First Bank, L&T के शेयर शामिल हैं.
1. L&T
मेट्रो रेल सेगमेंट में एक्सपोर्ट से बड़े ऑर्डर की उम्मीद
भविष्य में 25000 करोड़ के सिंगल ऑर्डर भी मिलने की उम्मीद
2. IDFC First Bank
GQG Partners buys 2.6% stake in Bank worth 1530 cr
Price: 89/sh
3. KOTAK MAHINDRA BANK
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MD, CEO के पद से उदय कोटक का इस्तीफा (4 months ahead of schedule)
Dipak Gupta अंतरिम MD & CEO पद संभालेंगे
उदय कोटक अब बैंक के Non- Exceutive डायरेक्टर रहेंगे
4. IDBI BANK
सरकार ने बैंक में हिस्सा बिक्री के लिए Asset Valuer के लिए बोली मंगाई
5. August Auto Sales
Eicher Motors
Royal Enfeild 77,583 vs 70,112 UP 11% (Est 76,600)
Hero MotoCorp
2-Wheeler Sales at 4.88 Lkh vs 4.62 Lkah UP 6% (Est 4.55 Lakh)
6. ONGC + Oil India + Reliance Ind + MRPL + OMCs in Focus
डीजल पर अतिरिक्त ड्यूटी ~5.50/लीटर से ~6/लीटर किया
क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स में कटौती
विंडफॉल टैक्स ~7100/टन से घटाकर ~6700/टन किया
पेट्रोल पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं
ATF पर अतिरिक्त ड्यूटी ~2/लीटर से बढ़ाकर ~4/लीटर किया
7. Steel + Cement Stocks in Focus
Steel Rebar prices hiked by 1500-2500/Tonne (5th hike in 5 weeks)
September Cement prices hiked by Rs 10-35/bag
8. MOIL
प्रोडक्शन में 53% (yoy) की बढ़ोतरी
अगस्त में 1.11 लाख टन की बिक्री हुई, August 2022 के मुकाबले दोगुना से ज्यादा बिक्री हुई
9. Jio Financial Services
Comes out of T2T segment from today
Circuit filter raised to 20% from 5%
10. Shree Cement
Nomura on Shree Cement
Upgrade to Buy from Reduce, Target raised to 28700 from 20400
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:10 AM IST