ट्रेन से करते हैं सफर तो सावधान! CR ने किया ट्रैफिक ब्लॉक का ऐलान, 26 से 28 नवंबर तक कैंसिल रहेंगी ये गाड़ियां
Central Railway Mega Traffic Block: Central Railway सीजर क्रॉसिंग और डबल डायमंड स्विच को रिन्यू कराने के लिए 26.11.2024, 27.11.2024 और 28.11.2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस यार्ड में मध्य रात्रि के दौरान विशेष रात्रि ट्रैफिक ब्लॉक संचालित करेगा.
Central Railway Mega Traffic Block: अगले 2-3 दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत खास है. 26 नवबंर से 28 नवंबर के बीच सेंट्रल रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक रखने वाली है. इस दौरान कई सारी ट्रेनों को रेगुलेट किया जाना है. एक प्रेस नोट में सेंट्रल रेलवे ने बताया कि Central Railway सीजर क्रॉसिंग और डबल डायमंड स्विच को रिन्यू कराने के लिए 26.11.2024, 27.11.2024 और 28.11.2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस यार्ड में मध्य रात्रि के दौरान विशेष रात्रि ट्रैफिक ब्लॉक संचालित करेगा.
किस लगेगा कितने देर ट्रैफिक ब्लॉक
26.11.2024 (मंगलवार) को 00.50 बजे से 05.50 बजे तक ब्लॉक
22114 कोचुवेली-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ (यात्रा शुरू) 25.11.2024
12102 शालीमार-एलटीटी जनेश्वरी एक्सप्रेस जेसीओ 24.11.2024
18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 24.11.2024
18519 विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 24.11.2024
20104 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जेसीओ 24.11.2024
27.11.2024 (बुधवार) को 00.40 बजे से 05.40 बजे तक ब्लॉक
12102 शालीमार-एलटीटी जनेश्वरी एक्सप्रेस जेसीओ 25.11.2024
18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 25.11.2024
18519 विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 25.11.2024
20104 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जेसीओ 25.11.2024
28.11.2024 (गुरुवार) को 01.00 बजे से 06.00 बजे तक ब्लॉक
22104 अयोध्या कैंट-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 26.11.2024
18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 26.11.2024
18519 विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 26.11.2024
20104 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जेसीओ 26.11.2024
22110 बल्लारशाह-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 27.11.2024
इन ट्रेनों को 30 से 45 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा
TRENDING NOW
15547 रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 25.11.2024
12174 प्रतापगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 26.11.2024
15101 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 26.11.2024
ये ट्रेनें देरी से चलेंगी
20103 एलटीटी-गोरखपुर जेसीओ 26.11.202427.11.2024 और 28.11.2024 - 30 से 40 मिनट तक
12165 एलटीटी-गोरखपुर जेसीओ 28.11.2024 - 40 मिनट तक और
22183 एलटीटी-अयोध्या कैंट जेसीओ 27.11.2024 - 20 मिनट तक
01:17 PM IST