Ind Vs Aus 1st Test: गाबा के बाद टूटा पर्थ का घमंड, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा
Ind Vs Aus, BGT 1st Test: बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया है. भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ये ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है.
Ind Vs Aus, BGT 1st Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां 295 रन से हरा दिया है. इसी के साथ पांच मैच की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 238 रन पर सिमट गई. ये टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए. यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जबकि एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत है. वहीं, पर्थ के ऑप्टस मैदान में ऑस्ट्रेलिया की ये पहली हार है.
Ind Vs Aus, BGT 1st Test: दिन की शुरुआत में जल्द गिरा ऑस्ट्रेलिया का विकेट
भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 1977 में मेलबर्न में 222 रन से हराया था. 534 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 12 रन से की और जल्द ही ख्वाजा (04) का विकेट गंवा दिया जो सिराज की गेंद को पुल करने की कोशिश मे हवा में लहरा गए और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसान कैच लपका. पिछले कुछ समय से भारत को लगातार परेशान करते आ रहे हेड और स्मिथ ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन जोड़कर विकेटों के पतन पर कुछ देर विराम लगाया.
Ind Vs Aus, BGT 1st Test: मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को भेजा पवेलियन
मोहम्मद सिराज ने असमान उछाल वाली पिच पर बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया. पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ (17 रन) ने मोहम्मद सिराज की अच्छी लेंथ से मूव होती गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच थमाया. हेड ने हालांकि टूटती हुई पिच पर शानदार बल्लेबाजी की और कमजोर गेंद पर रन बनाने का कोई मौका नहीं गंवाया. हेड ने सिराज की गेंद को विकेकीपर के सिर के ऊपर से चार रन के लिए भेजकर सिर्फ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
Ind Vs Aus, BGT 1st Test: जसप्रीत बुमराह बने मैन ऑफ द मैच
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जसप्रीत बुमराह ने हेड को दूसरे सत्र में पंत के हाथों कैच कराके भारत को जीत के करीब पहुंचाया. मार्श भी इसके बाद रेड्डी की गेंद को विकेटों पर खेलकर बोल्ड हो गए. सुंदर ने चाय से ठीक पहले मिचेल स्टार्क (12) को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराके मेहमान टीम को जीत से दो विकेट दूर पहुंचाया और फिर चाय के ब्रेक के बाद इसी ओवर में नाथन लियोन (00) को बोल्ड किया. एलेक्स कैरी (36) भारत के जीत के इंतजार को बढ़ा रहे थे लेकिन राणा ने उन्हें बोल्ड करके मेहमान टीम की जीत सुनिश्चित की. दोनों पारियों में आठ विकेट लेने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच बने.
Ind Vs Aus, BGT WTC Table: अंक तालिका में टॉप पर टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस जीत के साथ भारत एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज 0-3 की करारी हार के बाद भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गया था. भारत के अब 15 मैच में नौ जीत, पांच हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हो गए हैं जो 61.11 प्रतिशत अंक होते हैं. ऑस्ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. उसके 13 मैच में आठ जीत, चार हार और एक ड्रॉ से 90 अंक हैं .
02:56 PM IST