Honda Activa EV का इंतजार होने वाला है खत्म! सामने आया नया टीजर वीडियो; आखिरकार मिल गया ये दमदार फीचर
Honda Activa EV: कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर एक टीजर वीडियो जारी किया गया था, जिसके जानकारी मिली थी कि Honda Activa EV में स्वैपेबल बैटरी का सपोर्ट मिलेगा और स्कूटर में 2 बैटरी दी जाएंगी.
दिग्गज टू व्हीलर ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Honda अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने जा रही है. 27 नवंबर को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर अपना पहला ईवी पेश करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपना पॉपुलर स्कूटर Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आएगी. बीते कुछ दिनों में कंपनी ने इस व्हीकल की झलकियां सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं, जिसमें स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बारे में पता चला. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे खास फीचर जो मिलने वाला है वो डुअल स्वैपेबल बैटरी सिस्टम. कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर एक टीजर वीडियो जारी किया गया था, जिसके जानकारी मिली थी कि Honda Activa EV में स्वैपेबल बैटरी का सपोर्ट मिलेगा और स्कूटर में 2 बैटरी दी जाएंगी.
Honda Activa EV का नया टीजर वीडियो
25 नवंबर को कंपनी ने एक और टीजर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में कंपनी ने इलेक्ट्रिक एक्टिवा की कुछ झलक दिखाई है. नई वीडियो में पता चलता है कि इसमें चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, हालांकि ये फ्रंट में होगा या रियर में, ये कहना पाना मुश्किल है. कंपनी ने पोस्ट में लिखा कि क्रांति अब शुरू हो गई है, तैयार रहें.
The revolution begins now. Be prepared to #ElectrifyYourDreams #Honda #ThePowerOfDreams pic.twitter.com/O15OAlis6Y
— Honda 2 Wheelers India (@honda2wheelerin) November 25, 2024
सिंगल चार्ज पर कितनी रेंज देगा ये EV
कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा 110 के बराबर पावरफुल होगा और ये सिंगल चार्ज पर 140 किमी की रेंज देने का दावा करता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS iQube, Ather Rizta, Ather 450X, OLA S1 Range और Bajaj Chetak EV के साथ होगा.
Honda Activa का इलेक्ट्रिक अवतार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुछ समय पहले कंपनी ने 10 सेकंड का वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की झलक दिखाई है. ऐसा माना जा रहा है कि स्कूटर एक्टिवा हो सकता है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी साफ कर दी है. 27 नवंबर को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा.
नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED Headlights दी जा सकती हैं. कंपनी ने इस टीजर वीडियो में लिखा कि रोमांचक यात्रा आपका इंतजार कर रही है. हालांकि कंपनी ने स्कूटर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है. इसमें क्या बैटरी मिलेगी, इसकी रेंज कितनी होगी, इसकी टॉप स्पीड और दूसरे क्या फीचर्स मिलेंगे, इस पर कोई बयान नहीं आया है.
12:33 PM IST