Auto Expo में होंडा ने भारत में पेश की अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक, इस देश में 70 लाख लोगों को आई पसंद
Bharat Mobility Global Auto Expo 2024: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो में पहली बार फ्लेक्स फ्यूल बाइक को पेश किया. हालांकि ये बाइक पहले से ही दूसरे देशों में उपलब्ध है और ब्राजील में 70 लाख लोगों के पास है.
Bharat Mobility Global Auto Expo 2024: दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2024 में होंडा इंडिया ग्रुप ने अपने कई प्रोडक्ट्स पेश किए. होंडा ग्रुप जिसमें Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI), Honda Power Pack Energy India (HEID), Honda Cars India Limited (HCIL) और HIPP (Honda India Power Products) शामिल है, ने अपने कई प्रोडक्ट्स को शोकेस किया. इस ऑटो एक्सपो में कंपनी ने सस्टेनेबिलिटी और रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कुछ नए प्रोडक्ट्स शोकेस किए हैं. कंपनी का लक्ष्य 2050 तक सभी प्रोडक्ट्स के लिए कार्बन न्यूट्रलिटी लाना है.
पेश किया पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो में पहली बार फ्लेक्स फ्यूल बाइक को पेश किया. हालांकि ये बाइक पहले से ही दूसरे देशों में उपलब्ध है और ब्राजील में 70 लाख लोगों के पास है. भारत सरकार के फ्लेक्स फ्यूल इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इस बाइक को यहां पेश किया गया है. बता दें कि फ्लेक्स फ्यूल एथेनॉल और गैस से मिलकर बना है. होंडा की ये पहली बाइक सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड 293.52cc इंजन दिया गया है.
बैटरी शेयरिंग टेक्नोलॉजी को किया शोकेस
इसके अलावा होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया नई टेक्नोलॉजी को शोकेस किया. कंपनी ने होंडा पावर पैक एक्सचेंजर ई और होंडा मोबाइल पावर पैक ई को पेश किया. स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन्स के जरिए ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा. कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हील के लिए बैटरी शेयरिंग टेक्नोलॉजी को शोकेस किया.
Honda Cars ने ये प्रोडक्ट्स दिखाए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होंडा कार इंडिया ने हाल ही में लॉन्च हुई एसयूवी Honda The City: e-HEV और Honda Elevate को पेश किया. The City: e-HEV सेल्फ चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपनी दमदार एसयूवी एलिवेट को भी लॉन्च किया था और कंपनी ने एक्सपो में उसको भी पेश किया है.
05:46 PM IST