Honda ने इस मेड इन इंडिया कार को जापान में किया पेश, बीते 6 महीने में बिक गईं 30,000 यूनिट्स
Honda Launches Elevate in Japan: होंडा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Elevate को जापान के बाजारों में पेश कर दिया है. खास बात ये है कि ये कार मेड इन इंडिया है और इस ग्लोबल लेवल पर भारत से एक्सपोर्ट किया जा रहा है.
Honda Launches Elevate in Japan: जापान की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होंडा ने ऑटो इतिहास में बड़ा काम किया है. लीडिंग प्रीमियम कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होंडा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Elevate को जापान के बाजारों में पेश कर दिया है. खास बात ये है कि ये कार मेड इन इंडिया है और इस ग्लोबल लेवल पर भारत से एक्सपोर्ट किया जा रहा है. हालांकि कंपनी का कहना है कि जापान के बाजार में इस कार को WR-V के ब्रांड के तहत बेचा जाएगा. ये पहली बार है कि होंडा कंपनी अपना कोई मॉडल भारत से जापान में एक्सपोर्ट कर रही है.
Honda Elevate अब जापान में बिकेगी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, होंडा की दमदार एसयूवी एलिवेट अब जापान में भी बिकेगी. कंपनी का एलिवेट कार को भारत से जापान में एक्सपोर्ट करना कंपनी के हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स की डिलिवरी करने के विश्वास को दिखाता है.
इस मौके पर होंडा कार्स इंडया के प्रेसिडेंट और सीईओ Takuya Tsumura का कहना है कि जापान में WR-V के ब्रांड नाम से Hon da Elevate का बिकना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने आगे कहा कि होंडा एलिवेट इंडियन मार्केट में हमारे बिजनेस के लिए काफी दमदार साबित हुई है.
6 महीने में बिकीं 30,000 यूनिट्स
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि इस कार ने बीते साल सितंबर में भारत में ग्लोबल डेब्यू किया था. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि बीते 6 महीने में कंपनी ने इस कार की 30000 यूनिट्स को बेच दिया है. दिसंबर 2023 में कंपनी ने WR-V ब्रांड के नाम के तहत इस कार को अनवील किया था और अब कंपनी ने इस कार को लॉन्च कर दिया है.
बता दें कि कंपनी अपने लाइनअप प्रोडक्ट्स को लेफ्ट हैंड ड्राइव के जरिए तुर्की, मैक्सिको और मिडल ईस्ट जैसे मार्केट में एक्सपोर्ट कर रही है और राइट हैंड ड्राइव मॉडल्स को नेपाल, भूटान, दक्षिण अफ्रीका और SADC देशों में एक्सपोर्ट कर रही है. जापान में इस कार को भारत से एक्सपोर्ट करना कंपनी के बिजनेस का नया कदम है.
01:58 PM IST