इस टू-व्हीलर कंपनी ने मानेसर प्लांट में तैयार की एक नई असेंबली लाइन, हर दिन बनेंगे 600 मॉडर्न इंजन
Honda Motorcycles & Scooter India: नई असेम्बली लाइन में 600 इंजन रोज़ाना बनाने की क्षमता है. इसमें 110 सीसी से 300 सीसी तक के मॉडल्स के लिए इंजन बनाने के लिए सभी सुविधाएं हैं, ऐसे में यह युनिट दुनिया भर के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
Honda Motorcycles & Scooter India: देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Honda Motorcycles & Scooter India (HMSI) अपनी यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा की है. कंपनी ने सीकेडी (कम्पलीटली नॉक्ड डाउन) एक्सपोर्ट्स पर ध्यान केन्द्रित करते हुए मानेसर में स्थित अपनी ग्लोबल रिसोर्स फैक्टरी में नई आधुनिक इंजन असेम्बली लाइन का उद्घाटन किया है. नई असेम्बली लाइन में 600 इंजन रोज़ाना बनाने की क्षमता है. इसमें 110 सीसी से 300 सीसी तक के मॉडल्स के लिए इंजन बनाने के लिए सभी सुविधाएं हैं, ऐसे में यह युनिट दुनिया भर के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
इन देशों मे एक्सपोर्ट करती है कंपनी
2001 में पहले मास प्रोडक्शन मॉडल ‘एक्टिवा’ के साथ स्थापित, यह देश में होण्डा की पहली दोपहिया निर्माता यूनिट थी. पिछले सालों के दौरान यह महत्वपूर्ण निर्यात केन्द्र के रूप में विकसित हो गई है और ग्लोबल ऑटोमोटिव स्पेस में मुख्य प्लेयर के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत बनाने में उल्लेखनीय योगदान दे रही है. वर्तमान में एचएमएसआई यूरोप, मध्य एवं लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व, दक्षिण-पूर्वी एशिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड और सार्क देशों सहित 58 बाज़ारों को निर्यात करती है.
इस अवसर पर कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ सुत्समु ओतानी ने कहा कि मानेसर की ग्लोबल रिसोर्स फैक्टरी में सीकेडी एक्सपोर्ट्स के लिए नई इंजन असेम्बली लाइन की शुरूआत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है. यह युनिट उद्योग जगत में तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों की पुष्टि करती है.
नई असेंबली लाइन के ये फीचर्स
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
क्वालिटी थीम- क्रिटिकल टोर्किंग के लिए डीसी टूल्स का उपयोग करते हुए विज़न कैमरा इन्सपेक्शन सिस्टम और पार्ट्स एवं प्रोसेसेज़ की कम्पलीट ट्रेसेबिलिटी. यहां एक समर्पित एक्ज़हॉस्ट कलेक्शन लाइन भी है और इंजन साउंड की जांच के लिए अकाउस्टिक चैम्बर है.
ऑटोमेशन टेक्नोलॉजीज़- नई सीकेडी इंजन असेम्बली लाइन में टाइटनिंग और टोर्किंग के लिए फ्लायव्हील असेम्बली ऑटोमेशन सिस्टम है. इसमें ऑटोमेटिक पिस्टन पार्ट्स वैरिफिकेशन सिस्टम और स्मार्ट पार्ट्स इंटरलॉकिंग युनिट भी है जो त्रुटि-रहित प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करती है.
04:25 PM IST