2 व्हीलर सेगमेंट में कौन किस पर पड़ा भारी; जानिए क्या कहती है सेल्स की लेटेस्ट रिपोर्ट
Two Wheeler Segment Sales: टीवीएस मोटर्स, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स और बजाज ऑटो जैसी कंपनियां शामिल हैं. कंपनियों ने मोटरसाइकिल से लेकर स्कूटर तक के लिए सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है.
Two Wheeler Segment Sales: जून के शुरू होते ही अब ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने मई महीने के लिए ऑटो सेल्स के नंबर जारी कर दिए हैं. टू व्हीलर सेगमेंट में कई दिग्गज कंपनियों ने ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. इसमें टीवीएस मोटर्स, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर्स और बजाज ऑटो जैसी कंपनियां शामिल हैं. कंपनियों ने मोटरसाइकिल से लेकर स्कूटर तक के लिए सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है. यहां आप इन कंपनियों की बिक्री की जानकारी ले सकते हैं.
बजाज ऑटो की सेल्स
बजाज ऑटो की मई में कुल बिक्री 3,55,323 इकाई पर स्थिर रही है. कंपनी ने पिछले साल मई में 3,55,148 वाहन बेचे थे. बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहन सहित) पिछले महीने एक प्रतिशत घटकर 2,25,087 इकाई रह गई, जबकि मई, 2023 में 2,28,401 इकाई रही थी.
Honda मोटरसाइकिल की बिक्री
माह के दौरान कंपनी ने 4,92,047 युनिट्स डिस्पैच कीं और 49 फीसदी सालाना की ज़बरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है. इसमें 4,50,589 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 41,458 युनिट्स का निर्यात शामिल है. मई माह के दौरान डोमेस्टिक बिक्री में 45 फीसदी सालाना बढ़ोतरी हुई, वहीं पिछले साल की समान अवधि की तुलना में निर्यात में भी 127 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है.
TVS की सेल्स भी बढ़ी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होंडा और बजाज ऑटो के अलावा टीवीएस ने भी टू व्हीलर्स में 13 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी की कुल टू व्हीलर्स की बिक्री देखें तो मई 2023 में 319295 यूनिट्स की सेल्स का आंकड़ा दर्ज किया था और मई 2024 में कंपनी ने 359590 यूनिट्स को बेचा है. घरेलू बिक्री 7 फीसदी की दर से बढ़ी है. इसके अलावा मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी ने 1,73,627 यूनिट्स को बेचा और 7 फीसदी की बढ़त तय की.
05:39 PM IST