Olympics 2024 में जीतने वाले खिलाड़ियों को MG ने इस तरह किया सम्मनित; गिफ्ट के तौर पर दी ये कार
ओलम्पिक 2024 में भारतीय दल ने एक सम्मानजनक उपलब्धि हासिल करने में अदम्य साहस दिखाया और भविष्य के महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है.
ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी MG Motor ने ओलंपिक में जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए एक अहम ऐलान किया है. ओलंपिक 2024 में जिन खिलाड़ियों ने रजत या कांस्य पदक जीता है, उन्हें कंपनी की ओर से नई ईवी कार गिफ्ट के तौर पर दी गई है. ओलम्पिक 2024 में भारतीय दल ने एक सम्मानजनक उपलब्धि हासिल करने में अदम्य साहस दिखाया और भविष्य के महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है. उनकी इस कड़ी मेहनत और सदैव उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के प्रयासों का सम्मान करने के लिए, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने इन स्पोर्ट स्टार्स को नई एमजी विंडसर दी है. ये कार भारत की पहली इंटेलिजेंट सीयूवी है, और जिसने भारतीय पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार बाजार में एक बड़ी हलचल मचाई है.
MG Windsor की चाबी दी
भारत के ओलम्पिक पदक विजेताओं ने भाला फेंक, पिस्टल और राइफल शूटिंग, कुश्ती और हॉकी जैसे विभिन्न खेल आयोजनों में भाग लिया और पदक जीते. इन प्रतिष्ठित ओलम्पियनों को चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें उनकी नई एमजी विंडसर की चाबियां सौंपी.
इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर पार्थ जिंदल, जेएसडब्लयू एमजी मोटर इंडिया के सीईओ एमेरिट्स राजीव छाबा, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बीजू बालेंदरन, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के चीफ ग्रोथ ऑफिसर गौरव गुप्ता, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा और देशभर से आए एमजी के डीलर पार्टनर शामिल थे.
इन खिलाड़ियों को मिली MG Windsor
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MG Windsor में क्या है खास?
बता दें कि इस कार को लोगों से खूब प्यार मिला है. ये देश की पहली इंटेलिजेंट एसयूवी है, जिसे लॉन्च के बाद अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस कार की बुकिंग शुरू होते ही 24 घंटे में 15,000 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल की. ये कार अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है.
इस कार को बैटरी-एज-ए-सर्विस*, पहले मालिक के लिए बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी, तीन साल** बाद 60% सुनिश्चित बायबैक, और एमजी ऐप द्वारा eHUB का उपयोग कर सार्वजनिक चार्जर पर एक साल की मुफ्त चार्जिंग जैसी विभिन्न पहलों के माध्यम से ग्राहकों के लिए पूर्ण मन की शांति वाला स्वामित्व अनुभव सुनिश्चित किया जाता है. एमजी विंडसर 38 kWh Li-ion बैटरी पैक से लैस है, जो IP67 सर्टिफाइड है, जो चार ड्राइविंग मोड्स (Eco+, Eco, Normal और Sport) के माध्यम से 100KW (136ps) पावर और 200Nm टॉर्क का प्रभावशाली प्रदर्शन प्रदान करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप एक बार चार्ज करने पर 332किमी*** ARAI प्रमाणित रेंज मिलती है.
08:45 AM IST