MG की ये कार बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली EV; सिंगल चार्ज पर 332 km की रेंज, अक्टूबर में बिकी हजारों यूनिट्स
ये देश की पहली इंटेलिजेंट CUV यानी कि क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल है, जिसकी अक्टूबर 2024 में जबरदस्त सेल्स हुई है. इस कार में सेडान और एसयूवी दोनों ही कार का कंफर्ट और स्पेस दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों ने इस कार को काफी पसंद किया है.
MG Windsor, जो हाल ही में लॉन्च हुई थी, लोगों की तरफ से इस कार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अक्टूबर 2024 में MG Windsor की कुल सेल्स 3000 यूनिट्स से ज्यादा की रही है. ये कंपनी की अबतक की सबसे ज्यादा सेल्स है. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में MG Motor का मार्केट शेयर पहले से ही अच्छा है और अब MG Windsor ने भी इसमें योगदान किया है. बता दें कि ये देश की पहली इंटेलिजेंट CUV यानी कि क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल है, जिसकी अक्टूबर 2024 में जबरदस्त सेल्स हुई है. इस कार में सेडान और एसयूवी दोनों ही कार का कंफर्ट और स्पेस दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों ने इस कार को काफी पसंद किया है.
अक्टूबर 2024 में बिकी कितनी यूनिट्स
कंपनी की ओर से बताई गई जानकारी के मुताबिक, MG Windsor की अक्टूबर 2024 में 3116 यूनिट्स की सेल्स हुई है. अक्टूबर में कुल पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार सेल्स में इस कार की सेल्स का योगदान 30 फीसदी के आसपास है. एमजी मोटर के लिए इस कार की सेल्स बड़ी उपलब्धि रही है.
31 फीसदी रही कंपनी की कुल सेल्स
कंपनी की कुल सेल्स की बात करें तो अक्टूबर 2024 में कंपनी ने कुल 7045 यूनिट्स को बेचा (थोक बिक्री का आंकड़ा) है. ये आंकड़ा कंपनी की शुरुआत से अबतक का सबसे बड़ा बिक्री का आंकड़ा है. बता दें कि कंपनी लगातार सस्टेनेबिलिटी मोबिलिटी सॉल्यूशन्स पर काम कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MoM तौर पर कंपनी के न्यू इलेक्ट्रिक व्हीकल (NEV) पोर्टफोलियो ने सेल्स में बड़ा योगदान किया है. अक्टूबर में एमजी मोटर की कुल सेल्स में NEV सेल्स की हिस्सेदारी 70 फीसदी है. ग्राहकों के बीच कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है.
MG Windsor में क्या है खास?
Windsor EV में सेडान का आराम और SUV का बड़ा आकार, दोनों ही खूबियां देखने को मिलती हैं. इंटेलिजेंट CUV में एयरोडायनामिक डिज़ाइन, बड़ा और खूबसूरत इंटीरियर, आकर्षक लुक, भरोसेमंद सुरक्षा, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग आराम जैसे कई हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं.
Battery as a Service (BaaS) प्रोग्राम के तहत कार खरीदारों के लिए यह कार 9.99 लाख रुपये + 3.5 रुपये/किमी* की आकर्षक शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसे सीधे खरीदने का विकल्प भी उपलब्ध है, जिसके तहत इसकी कीमत 13,49,800 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
MG Windsor के स्पेसिफिकेशन्स
MG Windsor EV में 38 kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है. यह बैटरी पैक IP67 से लैस है. इसमें चार ड्राइविंग मोड (इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) मिलते हैं. यह 100KW (136ps) पावर और 200Nm टॉर्क के साथ बेहद दमदार परफॉर्मेंस देती है.
MG Windsor EV एक बार चार्ज करने पर 332 किमी की ARAI प्रमाणित रेंज देता है. यह CUV तीन वेरिएंट एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध है. इसे स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और फ़िरोज़ा ग्रीन जैसे चार वाइब्रेंट रंगों के विकल्प में पेश किया गया है.
10:45 AM IST