दिवाली से पहले बिक गईं इस कार की 100 से ज्यादा यूनिट्स, अभी हुई थी लॉन्च, लोगों को पसंद आए ये फीचर्स
कंपनी ने इलेक्ट्रिक वेरिएंट में इस कार को पेश किया था और साथ में पहली बार Battery As A Service की शुरुआत की थी. अब दिवाली से पहले कंपनी ने इस कार की 101 यूनिट्स की डिलिवरी कर दी है.
JSW MG Motor ने हाल ही में अपनी पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल को लॉन्च किया था. MG Windsor कंपनी की पहली CUV यानी कि क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल है, जिसमें सेडान का कंफर्ट और एसयूवी वाला स्पेस मिलता है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक वेरिएंट में इस कार को पेश किया था और साथ में पहली बार Battery As A Service की शुरुआत की थी. अब दिवाली से पहले कंपनी ने इस कार की 101 यूनिट्स की डिलिवरी कर दी है. MG Jubilant बंगलुरू से इन यूनिट्स की डिलिवरी की गई है. कंपनी ने कहा कि इससे पता चलता है कि लोगों के बीच इंटेलिजेंट सीयूवी खरीदने का कितना उत्साह है.
एक दिन में रिकॉर्ड बुकिंग
MG Windsor के नाम एक और उपलब्धि है. 24 घंटे में ही इस कार को 15176 बुकिंग मिली थी. Windsor पहली पैसेंजर ईवी है, जिसने ये माइलस्टोन अचीव किया है. इस कार में सेडान का कंफर्ट और एसयूवी जैसा स्पेस मिलता है. इस कार का डिजाइन एयरोडायनैमिक है, साथ में स्पेस भरपूर है.
इसके अलावा कार में सेफ्टी, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग कंफर्ट और हाई-टेक फीचर्स को भी दिया गया है. ये कार Pure EV Platform पर तैयार किया गया है. इसके अलावा कार में लग्जरी बिजनेस क्लास एक्सपीरियंस का भी सपोर्ट मिलता है.
सिंगल चार्ज पर 332 किमी की रेंज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कार में सिंगल चार्ज पर 332 किलोमीटर की रेंज देती है. इस कार की शुरुआती कीमत 13,49,800 (एक्स-शोरूम) है लेकिन यूनीक Battery as a Service (BaaS) प्रोग्राम के तहत इस कार की कीमत 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) हो जाती है. हालांकि बैटरी को रेंट पर ले सकते हो. इसके लिए 3.5 रुपए प्रति किमी का भुगतान करना पड़ेगा.
कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर से लैस
इस कार में एरो लॉन्ज सीट्स मिलती है, जो 135 डिग्री तक रिक्लाइन कैपिविलिटी है. इस कार में 604 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इस कार में जो बैटरी दी गई है, वो IP67-certified है. कार में 38 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. कार में 2700 एमएम का व्हीलबेस मिलता है.
इसमें चार ड्राइविंग मोड (इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) मिलते हैं. यह 100KW (136ps) पावर और 200Nm टॉर्क के साथ बेहद दमदार परफॉर्मेंस देती है. MG Windsor EV एक बार चार्ज करने पर 332 किमी की ARAI प्रमाणित रेंज देता है. यह CUV तीन वेरिएंट एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध है. इसे स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और फ़िरोज़ा ग्रीन जैसे चार वाइब्रेंट रंगों के विकल्प में पेश किया गया है.
12:22 PM IST