MG Cyberster देगी जबरदस्त परफॉर्मेंस! Power और Torque का खुलासा, इस महीने होगी लॉन्च
ये कार JSW MG Motor India कंपनी के तहत आने वाला पहला प्रोडक्ट होगा. कंपनी की ओर से इस कार को लेकर थोड़ी जानकारियां शेयर की जा रही हैं. अब कंपनी की ओर से इस कार की पावर और टॉर्क की जानकारी दी है.
JSW MG Motor India के लग्जरी ब्रांड चैनल MG Select के तहत पहली लग्जरी कार MG Cyberster को लॉन्च करने वाली है. कंपनी की ओर से अगले साल यानी कि जनवरी में MG Cyberster को पेश किया जाएगा. ये कार JSW MG Motor India कंपनी के तहत आने वाला पहला प्रोडक्ट होगा. कंपनी की ओर से इस कार को लेकर थोड़ी जानकारियां शेयर की जा रही हैं. अब कंपनी की ओर से इस कार की पावर और टॉर्क की जानकारी दी है. इसके अलावा बैटरी पैक के बारे में भी डीटेल्स दी गई हैं. ये कार अगले साल जनवरी में डेब्यू करेगी और इससे पहले कंपनी कार का ट्रेंड तैयार करने के लिए थोड़ी-थोड़ी जानकारी शेयर कर रही है.
MG Cyberster की पावर और टॉर्क
कंपनी की ओर से डीटेल दी गई है. कंपनी ने बताया कि ये कार 510 पीएस तक की मैक्सिमम पावर और 725 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसके अलावा इस कार में 77 kWh बैटरी पैक को पेश किया जाएगा, जो 110 mm थिकनेस के साथ आएगा.
कंपनी ने आगे जानकारी दी कि MG Cyberster में डुअल मोटर पावरट्रेन (dual-motor powertrain) दिया जाएगा, जो एयरोडायनैमिक कमबैक डिजाइन के साथ आता है. इस डिजाइन के जरिए कार की स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस को और सुधारा जा सकता है.
MG Cyberster में क्या मिलेगा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बताया कि ये कार फ्रंट डबल विशबोन के साथ आएगी और साथ में 5 लिंक इंडिपेंडेंट सस्पेंशन का सपोर्ट मिलेगा. स्मूथ ट्रैक्शन और ओवरऑल स्टेबिलिटी को सुनिश्चित करेगा. ये कार देश की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जो scissor डोर के साथ आएगी.
साथ में डुअल रडार सेंसर और एक एंटी पिंच मैकेनिज्म दिया जाएगा, जो सेफ्टी और ऑटोमोटिव इनोवेशन के फ्यूचर को शोकेस करेगा. 1960 में आई लेजेंडरी MG B Roadster से इंस्पायर्ड ये कार क्लासिल रोडस्टर चार्म और कटिंग एज टेक्नोलॉजी और फ्यूचिरिस्टिक डिजाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. बता दें कि कंपनी देश के 12 अलग-अलग शहरों में 12 एक्सक्लूसिव लग्जरी शोरूम खोलने पर काम कर रही है. साल 2026 तक कंपनी 4 प्रीमियम कार लॉन्च करेगी.
11:33 AM IST