खबरों के दम पर चमकेंगे ये शेयर! बाजार खुलने के बाद जरूर रखें नजर, दिखेगा दमदार एक्शन
आज (6 जनवरी) को मार्केट कैसे खुलेंगे, ये तो मार्केट खुलने के बाद पता चलेगा लेकिन यहां हम आपको टॉप शेयरों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में कई सारी कंपनियां लिस्टेड हैं और कंपनियां लिस्ट होने को तैयार हैं. एक बार ये कंपनियां मार्केट में लिस्ट हो जाती हैं और उसके बाद स्टॉक या कंपनी को लेकर कोई भी खबर आती है तो उसका असर कंपनी के स्टॉक पर देखने को मिलता है. ऐसे स्टॉक्स में ट्रेडर्स या निवेशक दांव लगाने की प्लानिंग भी करते हैं. आज (6 जनवरी) को मार्केट कैसे खुलेंगे, ये तो मार्केट खुलने के बाद पता चलेगा लेकिन यहां हम आपको टॉप शेयरों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. खबरों के लिहाज से ये शेयर दमदार एक्शन दिखा सकते हैं. एक्शन के चलते शेयरों पर ट्रेडर्स नजर रख सकते हैं. शेयर बाजार के खुलने के बाद ये शेयर दमदार एक्शन दिखा सकते हैं.
स्टॉक्स इन न्यूज
1. HDFC Bank + Indusind Bank
HDFC Bank
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Deposits up 15.8% to 25.63 Lakh Cr
Loan growth: Retail at 10% YOY; commercial and rural at 11.5% YOY
CASA ratio at 34.04% vs 35.34% (QOQ)
Indusind Bank
Q3 डिपॉजिट ~3.69 Lk Cr से बढ़कर ~4.09 Lk Cr, +11% (YoY)
Q3 नेट एडवांस ~3.27 Lk Cr से बढ़कर ~3.67 Lk Cr, +12 (YoY)
Q3 CASA रेश्यो 35.9% से घटकर 34.9% (QoQ)
2. AU Small Finance Bank + Bandhan Bank
AU Small Finance Bank
Total deposits 1.09 lakh crore से बढ़कर 1.12 lakh crore, +3% (YoY)
Gross Advances 96000 cr से बढ़कर 1 lakh crore, +4% (YoY)
CASA Ratio 32.4% से घटकर 30.6% (qoq)
Bandhan Bank
लोन एंड एडवांसेज (On book + PTC) 14% बढ़कर `1.33 Lk Cr
कुल डिपॉजिट 20% बढ़कर ~1.41 Lk Cr
CASA रेश्यो 33.2% से घटकर 31.7% (QoQ)
3. Bajaj Finance + M&M Finance
Bajaj Finance
Q3 Deposits book +19% at 68,800 crore
AUM +28% to 398,000 crore
New loans were highest ever
M&M Finance
Q3 कुल डिस्बर्समेंट 7% बढ़कर ~16,450 Cr (YoY)
कलेक्शन एफिशिएंसी बिना बदलाव के 95% (YoY)
बिजनेस एसेट्स 18% बढ़कर ~1.15 Lk Cr (YoY)
4. Dabur + Marico
Dabur
Q3 कंसो रेवेन्यू ग्रोथ लो सिंगल डिजिट में रहा
Q3 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट सपाट रहने की उम्मीद
शहरों की तुलना में ग्रामीण खपत तेजी से बढ़ी
Marico
Q3 revenue showed mid-teen growth
घरेलू कारोबार वॉल्यूम ग्रोथ में qoq badhat
अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 10% से ज्यादा की ग्रोथ
वित्तवर्ष में डबल डिजिट ग्रोथ पूरा करने को लक्ष्य
5. Kotak Mahindra Bank
Milind Nagnur का COO पद से इस्तीफा
6. HUL
स्किनकेयर स्टार्ट-अप Minimalist को खरीदने की तैयारी में HUL: reports
`3000 Cr में अधिग्रहण संभव
7. JSW Energy
CERC ने SECI के 500 MW/1000 MWh के स्टैंडअलोन BESS प्रोजेक्ट के लिए टैरिफ मैंने की अपील को ख़ारिज किया
ऑक्शन में JSW Renew Energy Five Limited ने टेंडर के लिए बोली जीती थी
JSW Energy के लिए अब इस CERC आर्डर के बाद यह प्रोजेक्ट मिलने की संभावना नहीं
8. DCX Systems Ltd
कंपनी को ELTA Systems Ltd, Israel से `483 Cr का परचेज ऑर्डर मिला
क्लोज-इन हथियार प्रणाली (CIWS) मॉड्यूल असेंबली के मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए ऑर्डर
9. Nykaa (Q3 Update)
Net Reveue ग्रोथ 20%+ तक पोहोचने की खबर
ब्यूटी सेगमेंट में Mid Twenties तक की ग्रोथ का अनुमान
ब्यूटी सेगमेंट की GMV में Low 30s तक की ग्रोथ दिखने का अनुमान
10. Union Bank (Q3 Update)
Total Business 20.68 lakh cr से बढ़कर 21.65 lakh cr, 4.7% की ग्रोथ
Total Deposit 11.72 lakh cr से बढ़कर 12.16 lakh cr, 4% की ग्रोथ
Domestic Deposit 11.54 lakh cr से बढ़कर 11.82 lakh cr, 2.45% की ग्रोथ
Domestic CASA 3.97 lakh cr से घटकर 3.95 lakh cr, -0.44% की डिक्लाइन'
Domestic Retail Advances 1.73 lakh cr से बढ़कर 2.01 lakh cr, 16.35% की ग्रोथ
09:23 AM IST