Odysse Electric इस EV कंपनी को डिलिवर करेगी 40000 वाहन; नेटवर्क एक्सपेंशन पर फोकस
देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की पोटेंशियल और रैपिड ग्रोथ को देखते हुए कंपनी ने ये निवेश सौदा किया है. बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर कई ऐलान हो रहे हैं. अलग-अलग ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस कर रही हैं.
भारतीय टू व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी Odysse Electric ने निवेश सौदे को सिक्योर किया है. इस निवेश सौदे के तहत कंपनी Zypp Electric को 40000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिलिवरी करेगी. कंपनी ने अपने नेशनल एक्सपेंशन के तहत इस निवेश सौदे के तहत ये प्लान तैयार किया है. कंपनी, Zypp Electric को अगले 3 साल में चालीस हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिलिवरी करेगी. देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की पोटेंशियल और रैपिड ग्रोथ को देखते हुए कंपनी ने ये निवेश सौदा किया है. बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर कई ऐलान हो रहे हैं. अलग-अलग ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस कर रही हैं.
40000 EV की डिलिवरी
ये निवेश कंपनी के B2B पेनेट्रेशन और डीलरशिप एक्सपेंशन के नेटवर्क को बढ़ाने की उम्मीद में किया गया है. प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन क्षमताओं को बढ़ाते हुए Odysse Electric का लक्ष्य अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन को बढ़ाना है ताकि लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए उसे पूरा किया जा सके.
डिकार्बनाइजेशन को बढ़ाना देना
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नेमिन वोरा ने कहा कि ओडिसी इलेक्ट्रिक में नया निवेश एक महत्वपूर्ण क्षण है. जिप इलेक्ट्रिक की गहन उद्योग विशेषज्ञता तथा बेड़े के विद्युतीकरण की दृष्टि हमारी राष्ट्रव्यापी विस्तार योजनाओं को महत्वपूर्ण रूप से गति प्रदान करेगी, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मजबूत बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और उपभोक्ता मांग को रेखांकित करती है.
TRENDING NOW
वहीं, Zypp Electric के को-फाउंडर और सीईओ आकाश गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि अगले 2-3 साल में देशभर में 2 लाख ईवी डिप्लॉय कर दें ताकि डिकार्बनाइजेशन को बढ़ावा मिल सके. Odysse Electric में हमारा निवेश दिखाता है कि हमें कंपनी के विजन, प्रोडक्ट क्वालिटी और ग्रोथ पर कितना भरोसा है.
01:50 PM IST