Switch Mobility की नई इलेक्ट्रिक बस EiV12 लॉन्च; सिंगल चार्ज पर 314 किमी की रेंज, जानें फीचर्स
ये देश की पहली Low-Floor सिटी बस है, जो चेसि माउंटेड बैटरीज के साथ आती है. कंपनी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक बस की बैटरी कैपिसिटी को 400+ kWh तक बढ़ाया जा सकता है.
अशोक लेलैंड की सब्सिडियरी कंपनी SWITCH Mobility ने इंडियन मार्केट में एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी इलेक्ट्रिक बस और लाइट कमर्शियल व्हीकल बनाने में लीडिंग कंपनी है और कंपनी ने इंडियन बाजार में नई इलेक्ट्रिक बस को पेश किया है. कंपनी ने 2 प्रोडक्ट ग्लोबल स्तर पर पेश किए हैं, जिसमें से एक इंडियन मार्केट और दूसरा प्रोडक्ट यूरोपियन मार्केट के लिए है. SWITCH EiV12 को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया गया है. ये देश की पहली Low-Floor सिटी बस है, जो चेसि माउंटेड बैटरीज के साथ आती है. कंपनी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक बस की बैटरी कैपिसिटी को 400+ kWh तक बढ़ाया जा सकता है.
मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बस
SWITCH EiV12 इलेक्ट्रिक बस के प्लेटफॉर्म का डिजाइन लोकल ही तैयार किया गया है. इस इलेक्ट्रिक बस को सिटी कम्यूटर्स के लिए डेवलेपर और मैन्युफैक्चर किया गया है. परफॉर्मेंस, सेफ्टी और कंफर्ट में ये इलेक्ट्रिक बस ग्लोबल स्टैंडर्ड ऑफर करती है. इस बस में 39 पैसेंजर के बैठने की कैपिसिटी है, जो इस सेगमेंट में लीड रखती है.
इसके अलावा ड्राइवर और व्हीलचेयर पार्किंग स्पेस की भी सुविधा है. बस की लंबाई 12000 एमएम है और 22.5 इंच के टायर मिल जाते हैं. हिंदुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने इस मौके पर कहा कि ये प्रोडक्ट पीएम के मेक इन इंडिया विजन को समर्पित है. स्विच मोबिलिटी ने कटिंग एज टेक्नोलॉजी और जीरो कार्बन एमिशन के साथ नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है.
इस खास फीचर के साथ किया पेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बस में एक खास फीचर दिया है. इस फीचर के जरिए बस में दिव्यांग यात्रियों के चढ़ने और उतरने में आसानी हो सकती है. इसमें व्हीलचेयर रैम्प का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा बस का फ्लोर 250 एमएम तक टिल्ट हो जाता है.
इसके अलावा महिलाओं की सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है. इसमें महिलाओं के लिए डेडिकेटेड सीट्स और 5 सीसीटीवी कैमरा दिया गया है. बस में जिस बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, वो IP67 रेटिंग से लैस है. ये बस सिंगल चार्ज पर 314 किमी की रेंज देता है. बस में दी गई मोटर 140 किलोवॉट की सतत पावर जनरेट करती है.
08:35 AM IST