New Year से पहले जापान की इस कार कंपनी ने दिया बड़ा गिफ्ट; मिल रहे ₹1 लाख तक के बेनेफिट्स
Honda December Discount New Year 2024: Honda Elevate, Honda Amaze, Honda City और Honda City e-HEV जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन सभी मॉडल्स पर कंपनी की ओर से 1 लाख रुपए तक के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं.
Honda December Discount New Year 2024: जापान की कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी होंडा (Honda) ने अपनी कई कार पर दिसंबर महीने के लिए डिस्काउंट ऑफर किया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपडेट बताते हुए इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने X पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि नए साल आने से पहले कई मॉडल्स पर बंपर बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. इसमें Honda Elevate, Honda Amaze, Honda City और Honda City e-HEV जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन सभी मॉडल्स पर कंपनी की ओर से 1 लाख रुपए तक के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. हालांकि कंपनी अपने हाल ही में लॉन्च हुए Honda Elevate पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है लेकिन अगले साल से इस कार के दाम बढ़ जाएंगे.
अगले साल से महंगी हो जाएगी Honda Elevate
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले साल से Honda Elevate की कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा. मौजूदा समय में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है, जिसे अगले साल से बढ़ा दिया जाएगा. दिसंबर महीने के लिए कंपनी ने इस कार पर कोई डिस्काउंट ना देने का ऐलान किया है. लेकिन नए साल से इसके दाम जरूर बढ़ जाएंगे.
Ignite the excitement this winter season with the 'Honda December Rush'.
— Honda Car India (@HondaCarIndia) December 18, 2023
Avail incredible offers and drive home your favouriteHonda Car at the best price. Hurry! Buy before price hike in New Year 2024.#HondaDecemberRush
*T&C Apply
Know more: https://t.co/h7TOtT2NFT pic.twitter.com/IJmbRIWq3u
Honda City पर ₹88000 तक का बेनेफिट
कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि इस कार पर 88600 रुपए तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. कंपनी ने हाल ही में इसका Elegant Edition लॉन्च किया था, लेकिन इस एडिशन पर कंपनी ने कोई डिस्काउंट नहीं दिया है. कंपनी के किसी भी डीलर पर जाकर इन डिस्काउंट की डिटेल ले सकते हैं.
Honda City e-HEV पर भी डिस्काउंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Elevate और City के अलावा कंपनी Honda City e-HEV पर 1 लाख रुपए तक के बेनेफिट्स दे रही है. ये ऑफर भी दिसंबर तक के लिए वैलिड है और नए साल से इस कार पर भी दाम बढ़ जाएंगे. इसके अलावा कंपनी ने Honda Amaze पर भी डिस्काउंट को जारी किया है. कंपनी अपनी सेडान कार पर 77000 रुपए तक का बेनेफिट्स दे रही है.
कंपनी ने फेस्टिव सीजन से पहले इस कार का Elite Edition भी निकाला था. हालांकि कंपनी ने अपनी कार के नए एडिशन पर कुछ खास डिस्काउंट ऑफर नहीं किया है लेकिन नए साल से पहले इन कार पर बंपर ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में अगर कस्टमर के तौर पर आप नए साल से पहले कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Honda की इन कार को अपने ऑप्शन में रख सकते हैं.
01:38 PM IST