Hidustan Zinc, NTPC, RVNL सहित इन शेयरों पर रहेगी बुधवार को नजर, आज से खुलेगा Swiggy IPO
Stocks in News: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों के बीच ग्लोबल बाजारों में पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखाई दे रहा है. चुनाव नतीजों के पहले अमेरिकी बाजारों में कल तेजी दिखाई दी थी. आज बाजार की नजर अमेरिकी वायदा बाजार पर रहेगी. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (6 नवंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों के बीच ग्लोबल बाजारों में पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखाई दे रहा है. चुनाव नतीजों के पहले अमेरिकी बाजारों में कल तेजी दिखाई दी थी. आज बाजार की नजर अमेरिकी वायदा बाजार पर रहेगी. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर. ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. दूसरी तिमाही के नतीजे भी आ रहे हैं, और इसके चलते स्टॉक्स पर फोकस रहेगा. इसके अलावा, खबरों, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
इन कंपनियों के नतीजे आएंगे
Nifty- Apollo Hosp, Power Grid, Tata Steel
F&O-Chambal Fert, Granules India, Gujarat Gas, JSPL
Ex Date:
HUL- Dividend Rs 29 (Interim Dividend Rs 19+ Special Dividend Rs10)
Cabinet meeting at 10:30 am
MSCI Index Review to be announced
Swiggy
आज से खुलेगा IPO, 8 नवंबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 371-390
लोट साइज: 38 शेयर्स
इशू साइज : 11,327.43 करोड़ (OFS: 6,828.43 Cr)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 5085 करोड़ जुटाए
Total 151 Anchor Investors
Includes- BOFA Securities, Societe General, Helios, BNP Paribas, Whiteoak, UTI, HSBC Funds etc
ACME Solar Holdings
आज से खुलेगा IPO, 8 नवंबर तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 275-289
लोट साइज: 51 शेयर्स
इशू साइज : 2900 करोड़ (OFS: 505 Cr)
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 1300 करोड़ जुटाए
Anchor Investors Include-Nippon India Funds, HDFC Mutual Fund, Societe General, Mirae Asset, HSBC Funds, Edelweiss Funds, Citigroup Funds etc
Sagility India
Total 22%
Retail 1.09x
QIB Nil
NII 7%
Employee 1.35x
October Monthly Updates
JSW Steel (October update)
Conso क्रूड स्टील प्रोडक्शन 1% घटकर 22.81 Lk टन (YoY)
Indian Operations में प्रोडक्शन 2% गिरकर 21.99 Lk टन (YoY)
India operations में कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 89% रही
Indian Energy Exchange (Oct update)
इलेक्ट्रिसिटी ट्रेड वॉल्यूम 4% बढ़कर 9,642 MU (YoY)
RTM वॉल्यूम 30% बढ़कर 3,123 MU (YoY)
DAM प्राइस 39% घटकर ~3.92/यूनिट
ग्रीन मार्केट ने सालाना आधार पर 364% की वृद्धि हासिल
IEX पर 4.44 लाख RECs का कारोबार हुआ,+105% (YoY)
खबरों वाले शेयर
Hindustan Zinc (CMP: 559)
सरकार OFS के जरिए बेचेगी 2.5% हिस्सा
बेस साइज 1.25% +ग्रीन शू ऑप्शन के साथ 1.25%
फ्लोर प्राइस 505/Sh (10% Discount to CMP)
आज नॉन रिटेल के लिए खुलेगा OFS
कल रिटेल के लिए खुलेगा OFS
सरकार का कंपनी में कुल 29.54% हिस्सा
Note- In august Vedanta divested 3.17% stake through OFS
NTPC
बोर्ड ने 3 थर्मल पावर प्रोजेक्ट में निवेश को मंज़ूरी दी
Gadarwara Super, Telangana Super और Nabinagar Super थर्मल पावर प्रोजेक्ट में निवेश को मंज़ूरी मिली
तीनों प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 79,739 Cr
तीनों प्रोजेक्ट की कुल क्षमता 6400 MW
RVNL
कंपनी की 2 JV कुल 2 आर्डर के लिए L1 बिडर घोषित
Total Order value: 1450cr
RVNL share in order: 932cr
RVNL, HFCL और Aerial Telecom Solutions का कंसोर्शियम 5008 Cr के ऑर्डर के लिए L1 बिडर घोषित
BSNL से भारत नेट प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित किया
कंसोर्शियम में कंपनियों का हिस्सा अभी तय करना बचा
Arvind SmartSpaces
बोर्ड से QIP और कई अन्य माध्यमों के जरिए `400 Cr फंड जुटाने को मंजूरी
इन कंपनियों के कल नतीजे आए
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Dr Reddy's (conso) (yoy)~less than est except revenue
Q2FY25 Q2FY24 %YOY
Rev 8038.2 CR VS 6902.6 CR, UP 16.5% (7854 est)
EBITDA 2168.9 CR VS 2013.8 CR, UP 7.7% (2220 est)
Margin 27.0% VS 29.2% (28.3% est)
PAT 1255.7 CR VS 1482.2 CR, DOWN -15.3% (1443 est)
~Gross Margin 59.6% vs 58.7% (yoy)
~US sales grew by 17% (16% est)
~India revenue grew by 18% (15% est)
~Emerging markets grew by 20%
~Approval of the fund infusion in step-down subsidiary through equity shares in Dr. Reddy’s Laboratories LLC, Russia, upto an amount of Rs.600 Crores. The fund will be used for working capital requirements
Titan Q2FY25 Conso YoY ~Largely below est
Revenue 14,534 cr Vs 12,529 cr UP 16% (Est 14,430 cr)
EBITDA 1,236 cr Vs 1,411 cr DOWN 12% (Est 1,640 cr)
Margin 8.5% VS 11.3% (Est 11.4%)
PAT 704 cr Vs 915 cr DOWN 23% (Est 1,080 cr)
Finance Cost 240cr vs 140cr
Jewellery EBIT margin 8.7 % vs 14.1%
Watches EBIT margin 15% vs 14.7%
Eyecare EBIT margin 10.9% vs 13.2%
Management Commentary:
After a muted Ql, Q2 witnessed encouraging growth across key businesses
Jewellery clocked healthy double-digit growth
The CD reduction had an impact of ₹290 crs in the quarter (due to lower customer realizations to that extent)
Berger Paints Q2FY25 Conso YoY~ Below Est but H2 outlook looks good
Revenue 2775 cr Vs 2767 cr UP 0.3% (Est 2845 cr)
EBITDA 435 cr Vs 473 cr DOWN 8% (Est 477 cr)
Margin 15.7% VS 17.1% (Est 16.8%)
PAT 270 cr Vs 292 cr DOWN 8% (Est 306 cr)
Volume growth +3.6% (Est 9%)
Value Degrowth of 0.4% (Est of 2% Value Growth)
Manappuram finance q2fy25 yoy-mixed
Net profit up 2% at 572.1 cr vs 560.6 cr (YoY)(est 575)
NII up 17.4% at 1,727.4 cr vs 1,471.2 cr (YoY)(est 1581)
Gross NPA at 2.43% vs 1.96% (QoQ)
Net NPA at 2.15% vs 1.7% (QoQ)
117.5% growth in provisions for bad loans to Rs 260 cr
Revenue from the company's gold loan portfolio rose about 21% to Rs 1,856 crore, contributing about 70% of overall revenue
GAIL Q2 (QoQ) - Standalone (weak, Below Est / but good YoY)
Revenue 32,912 cr vs 33,674 cr, down 2.3% (Est 33,537 cr)
EBITDA 3745 cr vs 4510 cr, down 17% (Est 4173 cr)
Margins 11.4% vs 13.4% (Est 12.4%)
Profit 2672 cr vs 2724 cr, down 2% (Est 2587 cr)
Natural Gas transmission down 0.7% QoQ
LPG transmission up 3.2% QoQ
CCL PRODUCTS (INDIA) Q2 (Conso) (YoY) ~Good
Revenue 738.2 CR VS 607.6 CR, UP 21.5%
EBITDA 137 CR VS 110 CR, UP 24.7%
Margin 18.6% VS 18.1%
PAT 74 CR VS 61 CR, UP 21.5%
Mankind Pharma Ltd Q2 (Conso) (YoY)~Good
Revenue 3076.5 CR VS 2708 CR, UP 13.6%
EBITDA 850 CR VS 682.5 CR, UP 24.5%
Margin 27.6% VS 25.2%
PAT 653.5 CR VS 501.0 CR, UP 30.4%
08:08 AM IST