IT डिपार्टमेंट ने पकड़ा Shree Cement के खिलाफ ₹8500 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला, शेयर में तेज गिरावट
Shree Cement Share Price: श्री सीमेंट के खिलाफ बोगस क्लेम के जरिए टैक्स चोरी का मामला है. इस खबर से श्री सीमेंट के स्टॉक (Shree Cement Share) तेज गिरावट आई है.
Shree Cement Share Price: सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट (Shree Cement) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने Shree Cement के खिलाफ 8,500 करोड़ रुपये की बड़ी टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है. श्री सीमेंट के खिलाफ बोगस क्लेम के जरिए टैक्स चोरी का मामला है. श्री सीमेंट ने टैक्स चोरी के मामले में जवाब देने के लिए 8 फरवरी तक का समय मांग है. इस खबर से श्री सीमेंट के स्टॉक (Shree Cement Share) तेज गिरावट आई है. BSE पर स्टॉक 4.19 फीसदी गिरकर 27,270 के स्तर पर बंद हुआ.
क्या है मामला?
श्री सीमेंट (Shree Cement) के खिलाफ बोगस क्लेम के जरिए बड़ी टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. आयकर विभाग के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सीमेंट कंपनी के खिलाफ 8500 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है. बोगस क्लेम मामले में Shree Cement को 18 जनवरी तक जवाब देना था, जो कंपनी ने अब तक नहीं दिया. अब श्री सीमेंट ने 8 फरवरी तक का समय मांगा है.
ये भी पढ़ें- LIC में धुआंधार तेजी, पहली बार शेयर ₹1,000 के पार, मार्केट कैप हुआ ₹6.42 लाख करोड़, 10 महीने में 94% रिटर्न
Shree Cement Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, श्री सीमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 जनवरी, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (Shree Cement Dividend) को मंजूरी दी. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट (Shree Cement Dividend Record Date) 8 फरवरी 2024 तय की है. डिविडेंड का भुगतान 21 फरवरी 2024 तक किया जाएगा.
Shree Cement Q3 Results
Shree Cement ने 31 जनवरी को दिसंबर तिमाही का नतीजा जारी किया. तीसरी तिमाही में सीमेंट कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 165% बढ़कर 734 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 276.77 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- Defence Stock को महारत्न कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, Q3 में मुनाफा 51% उछला, 1 साल में दिया 303%का दमदार रिटर्न
04:06 PM IST