पैकेजिंग, कंटेनर बनाने वाली कंपनी Uflex पर इनकम टैक्स की रेड, नोएडा में 20 ठिकानों पर सर्च, जानिए पूरा मामला
आईटी रेड की खबर से मंगलवार के कारोबार में Uflex का शेयर टूटकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया. BSE पर शेयर 4% लुढ़ककर 466 रुपये प्रति शेयर पर आ गया.
(Image- Uflex limited website)
(Image- Uflex limited website)
Uflex Noida Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने यूफ्लेक्स लिमिटेड (Uflex Ltd) के ठिकानों पर रेड की है. कंपनी के देश भर में 64 ठिकानों और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 20 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. ये सर्च नोएडा यूनिट की है. बताया गया कि कंपनी की ओर से टैक्स चोरी और अनअकाउंटेंट ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है. जिसके बाद पहले सर्वे किया गया. काफी दिनों से कंपनी के अकाउंन्टस पर नजर रखी जा रही थी, जिसके बाद अब सर्च चलाया जा रहा है. कंपनी पैकेजिंग और कंटेनर का काम करती है. आईटी रेड की खबर से कंपनी का शेयर टूटकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया.
लेनदेन में बड़ी गड़बड़ी सामने आई
सूत्रों के मुताबिक देश भर में यूफ्लेक्स ग्रुप (Uflex Group) के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सुबह करीब पांच बजे नोएडा के सेक्टर-4 स्थित यूफ्लेक्स के ऑफिस में रेड की गई. इस दौरान पांच टीमें यहां सर्च कर रही है. अकाउंट सेक्शन के लोगों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. उनके मोबाइल और लैपटॉप से इन्फॉर्मेशन व अकाउंट ट्रांजैक्शन की डिटेल निकाली जा रही है. बताया गया कि लेनदेन में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है.
ये भी पढ़ें- 60 दिन की ट्रेनिंग ने बना दिया 'बिजनेसमैन', गुड़ बेचकर कमा लिया ₹20 लाख, जानिए सफर
देश भर के 64 ठिकानों पर रेड
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
यूफ्लेक्स ग्रुप के देश भर के 64 ठिकानों पर एक साथ सुबह 5 बजे सर्च की गई है. जिसमें दिल्ली, गुजरात, एमपी, तमिलनाडु सहित अन्य लोकेशन है. नोएडा में 20 स्थानों पर सर्च की जा रही है.
कंपनी का बिजनेस
यूफ्लेक्स लिमिटेड कंटेनरों और पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी का मार्केट वैल्यू 3,509 करोड़ रुपये है. कंपनी की स्थापना वर्ष 1988 में की गई थी. कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार अंतिम वर्ष की कुल आय 4,152.359 करोड़ रुपए रही और कुल बिक्री 4,069.711 करोड़ रुपए रही. कंपनी का शुद्ध लाभ 143.266 करोड़ रुपए रहा.
ये भी पढ़ें- ₹60 हजार की नौकरी छोड़ शुरू किया ये काम, अब हर साल कमा रहा ₹20 लाख से ज्यादा, इस सरकारी स्कीम का उठाया फायदा
52 हफ्ते के लो पर शेयर
आईटी रेड की खबर से मंगलवार के कारोबार में Uflex का शेयर टूटकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया. BSE पर शेयर 4% लुढ़ककर 466 रुपये प्रति शेयर पर आ गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(IANS इनपुट के साथ)
03:53 PM IST