हिंदुजा ग्रुप इनकम टैक्स के रडार पर, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस पर टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा सर्वे
त्रों के हवाले से खबर है कि हिंदुजा ग्रुप पर इनकम टैक्स का सर्वे चल रहा है. कॉन्गलोमरेट की कंपनी हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस पर इनकम टैक्स का सर्वे किया जा रहा है.
देश में कई सेक्टरों में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाला हिंदुजा ग्रुप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर आया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि हिंदुजा ग्रुप पर इनकम टैक्स का सर्वे चल रहा है. कॉन्गलोमरेट की कंपनी हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस पर इनकम टैक्स का सर्वे किया जा रहा है.
#IncomeTax के रडार पर #HindujaGroup !
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2023
सूत्रों के हवाले से खबर
🔸हिंदुजा ग्रुप पर इनकम टैक्स का सर्वे
🔸हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस पर इनकम टैक्स का सर्वे
🔸मुंबई में हिंदुजा ग्रुप के ऑफिस में इनकम टैक्स का सर्वे
🔸हिंदुजा ग्रुप का इंडसइंड बैंक, अशोक लेलैंड में बड़ा हिस्सा
🔸कंपनी… pic.twitter.com/PhtG8ThNBF
जानकारी है कि मुंबई में हिंदुजा ग्रुप के ऑफिस के अलावा के यहां भी इनकम टैक्स का सर्वे हो रहा है. बता दें कि हिंदुजा ग्रुप का इंडसइंड बैंक, अशोक लेलैंड में बड़ा हिस्सा है. कंपनी ने इस संबध में Zee Business की ओर से भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं दिया है.
क्यों चलाया गया तलाशी अभियान
सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान कर चोरी की जांच के तहत चलाया जा रहा है. मुंबई और कुछ अन्य शहरों में स्थित कंपनी के कार्यालयों में तलाशी की गई. तलाशी अभियान से जुड़े आयकर अधिनियम के तहत केवल कार्यालय परिसरों में ही ऐसी कार्रवाई की जा सकती है. 'भाषा' ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आयकर विभाग की कार्रवाई 'सामान्य कर वंचना-रोधी नियम' (जीएएआर) के प्रावधानों से भी जुड़ी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) रणनीतिक परामर्श, डिजिटल परिवर्तन, आईटी प्रणाली एकीकरण सेवाएं देती है. हिंदुजा समूह के पास इंडसइंड बैंक, हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस और हिंदुजा बैंक (स्विट्जरलैंड) का स्वामित्व है. समूह अपने कारोबार का विविधीकरण कर रहा है और वृद्धि के अपने नए चरण में नई प्रौद्योगिकी, डिजिटल तथा फिनटेक क्षेत्र में उतरने तथा बीएफएसआई क्षेत्र में पूर्ण पेशकश के लिए अधिग्रहण के जरिए अंतराल का पाटने की कोशिश कर रहा है.
(भाषा से इनपुट)
05:24 PM IST