Stocks in News: आज IRCTC, BPCL, Dabur जैसे स्टॉक्स में कमाई का मौका, खुल रहा है Elin Electronics IPO
Stocks in News: एलआईसी ने IRCTC में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. BPCL की आज बोर्ड बैठक है, जिसमें बड़े निवेश को लेकर फैसला किया जाएगा. Elin Electronics IPO आज से खुल रहा है जो 22 दिसंबर तक खुला रहेगा.
Stocks in News: बाजार के लिए आज कई अहम ट्रिगर्स हैं. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और किन स्टॉक्स में एक्शन रह सकता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आज SEBI बोर्ड की अहम बैठक होगी. इसमें शेयर बायबैक रेगुलेशन पर विचार किया जाएगा. बाजार की नजर इस फैसले पर होगी. BPCL की आज बोर्ड बैठक है, जिसमें बड़े निवेश को लेकर फैसला किया जाएगा. GHCL यानी गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड के स्पिनिंग कारोबार के डीमर्जर पर NCLT की बैठक होगी. श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस का नाम आज से बदलकर श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) हो जाएगा. Tanla Platforms का बायबैक आज से खुलता हुआ दिखेगा.
IPO Updates
IPO अपडेट्स की बात करें तो Abans Holdings और Landmark Cars IPO का आज शेयर अलॉटमेंट है. इसके अलावा KFin Technologies का आज दूसरा दिन है. Elin Electronics IPO आज से खुल रहा है जो 22 दिसंबर तक खुला रहेगा. इसका इश्यू प्राइस 234-247 रुपए का है. यह आईपीओ 475 करोड़ का है.
Dabur, Hinduja Global पर रखें नजर
Sterlin & Wilson के प्रमोटर्स आज और कल OFS के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसके लिए फ्लोर प्राइसिंग 270 रुपए का तय किया गया है. Dabur में प्रमोटर्स ब्लॉक डील के लिए 800 करोड़ का शेयर बेचेंगे. Hinduja Global Solutions को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बोर्ड ने 60 लाख शेयर बायबैक करने की मंजूरी दी है. 1700 रुपए के हिसाब से शेयर बायबैक किया जाएगा जिसकी वैल्यु 1020 करोड़ रुपए होगी. यह स्टॉक इस समय 1402 रुपए के स्तर पर है.
📍आज GHCL, BPCL और Shriram Transport Finance समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
आज कौनसा खुलेगा IPO?
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...
@deepdbhandari @ArmanNahar
📺👉https://t.co/uKVgW8qFLL pic.twitter.com/Ag0T5OWetw
LIC ने अपनी हिस्सेदारी 2.27 फीसदी बढ़ाई
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
IRCTC को लेकर बड़ी खबर आ रही है. LIC ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 2.27 फीसदी बढ़ाई है. कंपनी में अब लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की हिस्सेदारी बढ़कर 7.27 फीसदी हो गई है. एलआईसी ने 17 अक्टूबर से 16 दिसंबर के बीच ओपन मार्केट के जरिए अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Zee Business लाइव टीवी
08:48 AM IST