बाजार खुलते ही हुई धड़ाधड़ खरीदारी, 11% चढ़ा शेयर; ब्रोकरेज ने कहा- ₹720 पर जाएगा भाव!
Triveni Turbine Share Price: Triveni Turbine ने Q2 में अपने ऑपरेशनल प्रदर्शन में मजबूती दिखाई है, जिससे आय और कामकाजी मुनाफा (EBITDA) अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं.
Triveni Turbine Share Price: पावर इक्विपमेंट बनाने और सप्लाई करने वाली कंपनी Triveni Turbine के शेयरों में मंगलवार (12 नवंबर) को जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. बाजार खुलने के बाद Stock Price 11% से ज्यादा ऊपर चढ़ा था. शेयर 626 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 699.95 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा था. दरअसल, सोमवार को Q2 नतीजों के बाद शेयर में 11% की तेजी आई. Triveni Turbine ने Q2 में अपने ऑपरेशनल प्रदर्शन में मजबूती दिखाई है, जिससे आय और कामकाजी मुनाफा (EBITDA) अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं.
Triveni Turbine Q2 Results Highlights
Tribeni Turbine की आय FY24 में शुद्ध बिक्री ₹1653 करोड़ रही, जो FY23 में ₹1247 करोड़ थी. यह लगातार बढ़ते प्रदर्शन को दर्शाता है. FY21 में यह आंकड़ा ₹702.6 करोड़ था, जो FY22 में ₹852 करोड़ तक पहुंचा. कामकाजी मुनाफा (EBITDA) भी FY21 के ₹167 करोड़ से बढ़कर FY24 में ₹381 करोड़ हो गया है. FY22 में यह ₹192 करोड़ और FY23 में ₹276 करोड़ था.
क्या हैं आगे के लिए ट्रिगर्स?
कंपनी के पास ₹1796 करोड़ की क्लोजिंग ऑर्डर बुक है, जिसमें High Margin International ऑर्डर और Aftermarket बिक्री से फायदा हो रहा है. इसके अलावा, कंपनी ने R&D पर ध्यान केंद्रित करते हुए 110-120 MW की नई रेंज शुरू की है, जिससे API, IPG, और Renewable सेगमेंट में मजबूत ऑर्डर बैकलॉग बन रहा है. Triveni Turbine के नतीजे और ऑपरेशनल प्रदर्शन इसके शेयर के लिए पॉजिटिव ट्रिगर हैं. कंपनी का फोकस नए प्रोडक्ट्स, अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार, और उच्च मार्जिन वाले ऑर्डर्स पर है, जिससे आने वाले समय के लिए आउटलुक भी मजबूत दिख रहा है.
Triveni Turbine Share Price Target
TRENDING NOW
Triveni Turbine के दमदार तिमाही नतीजों के बाद इसपर ब्रोकरेज की राय आ रही है. Motilal Oswal ने इसपर BUY रेटिंग के साथ ₹720 का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं, Prabhudas Lilladher ने BUY रेटिंग के साथ ₹719 का टारगेट प्राइस दिया है. अगर शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो 6 महीने में 26% का उछाल आया है. इस साल शेयर अभी तक (YTD) 66% की बढ़त पर है. वहीं, 1 साल में 72% का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है.
01:56 PM IST