2024 में खरीदें ये 3 दमदार Midcap Stocks, तहलका मचाने को तैयार; जानें एक्सपर्ट के टारगेट
Midcap Stocks to BUY in 2024: एक्सपर्ट ने जबरदस्त आउटलुक और शानदार क्वॉलिटी के 3 मिडकैप स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. जानिए इसके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Midcap Stocks to BUY: साल 2023 में मिडकैप्स में 45 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई. मिडकैप शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. अब वैल्युएशन थोड़ी स्ट्रेच हो गई है, ऐसे में क्वॉलिटी मिडकैप्स पर फोकस करें. 2024 में अच्छी क्वॉलिटी के मिडकैप शेयर की तलाश में हैं तो मार्केट ऐनालिस्ट अंबरीश बालिगा ने 3 स्टॉक्स का चयन किया है. ये स्टॉक Power Mech, Triveni Turbine और City Union Bank हैं.
Power Mech Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टॉक Power Mech Projects को चुना है. यह शेयर 4285 रुपए पर है. यह पावर, इन्फ्रा और माइनिंग सेक्टर में काम कर रही है. कंपनी ने रेलवे और ऑयल एंड गैस में डायवर्सिफाई किया है. टारगेट 5500 रुपए का दिया गया है. रिटर्न करीब 30 फीसदी है. 2023 में इस स्टॉक ने 115 फीसदी का रिटर्न दिया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बालिगा के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2023
Short term- City Union Bank Ltd
Positional term- Triveni Turbine
Long term- Power Mech#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @ambareeshbaliga pic.twitter.com/LbSW4E6Eze
Triveni Turbine Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने पावर सेक्टर की एक और कंपनी Triveni Turbine को चुना है. यह शेयर 424 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए टारगेट 558 रुपए का दिया गया है जो अगले 3-6 महीने के लिए है. यह 30 फीसदी से ज्यादा है. 2023 में इस स्टॉक ने 64 फीसदी का रिटर्न दिया है.
City Union Bank Share Price Target
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने City Union Bank को चुना है. यह शेयर 149 रुपए है. यह देश का सबसे पुराना प्राइवेट बैंक है. कंपनी लगातार डिविडेंड दे रही है और मैनेजमेंट अच्छा है. अगले 1-3 महीने का टारगेट 170 रुपए का है. 2023 में इस स्टॉक ने 18 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:03 PM IST