शॉर्ट टर्म निवेशकों की इन 2 Stocks में होगी तगड़ी कमाई, गिरावट में बन रहा खरीदारी का मौका
Short term stocks: गिरावट वाले बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए 2 स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Short term stocks: चुनाव से पहले बाजार की गिरावट में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Triveni Turbine और HIL Ltd को शॉर्ट टर्म निवेशकों के मुनाफे के लिए चुना है. गुरुवार को लगातार पांचवें दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 2250 के नीचे आ गया है. शुक्रवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र होगा. मंगलवार को चुनावी नतीजे आएंगे. ऐसे में ट्रेडर्स अपना पोजिशन हल्का कर रहे हैं. अगर बीजेपी की अच्छी जीत होती है तो बाजार में नई तेजी की बड़ी संभावना है.
Triveni Turbine Share Price Target
इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी Triveni Turbine का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 595 रुपए पर बंद हुआ. यह पावर सेक्टर के लिए अलग-अलग तरह के इक्विपमेंट्स बनाती है. 70 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट करती है. Q4 का रिजल्ट शानदार रहा है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं. रिटर्न रेशियो भी काफी हेल्दी है. शॉर्ट टर्म टारगेट 610 रुपए का है और 570 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 30, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Triveni Turbine और HIL Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ #StockMarket @vikassethi_SF pic.twitter.com/nbRxWsEKDp
HIL Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद HIL LTD है. यह शेयर 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 2503 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस कंपनी का पूरा नाम हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड है. सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी रूफिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. चारमीनार ब्रांड से यह सीमेंट शीट समेत कई तरह के प्रोडक्ट बेचती है. फंडामेंटल्स मजबूत हैं और रिटर्न रेशियो हेल्दी है. 2570 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट है और 2480 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:00 PM IST