15 दिनों में करनी है कमाई? खरीद लें ये 5 Stocks; जान लें टारगेट डीटेल
Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट इस समय कमजोर है. ऐसे में इंडेक्स की जगह स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना है. अगले 15 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज ने पोजिशनल निवेशकों को इन 5 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है.
Short term stocks to buy today.
Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट इस समय कमजोर है. निफ्टी 25000 के ऊपर जरूर बंद हो रहा है लेकिन बायर्स में जोश की कमी है. बाजार पर इस समय डोमेस्टिक, ग्लोबल समेत कई फैक्टर्स हावी हैं. ऐसे में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना चाहिए. इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनमें तेजी आने वाली है. इन स्टॉक्स में पोजिशनल आधार पर कमाई का मौका बन रहा है. निवेश का नजरिया 15 दिनों का रखना है.
Garden Reach Shipbuilders Share Price Target
Garden Reach Shipbuilders का शेयर 15 अक्टूबर को साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 1773 रुपए पर बंद हुआ. शेयरखान ने अगले 15 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 1909 रुपए का पहला और 2049 रुपए का दूसरा टारगेट है. 1699 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Graphite India Share Price Target
शेयरखान ने Graphite India के शेयर में 5 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 595 रुपए की रेंज में खरीदना है. 621 रुपए का पहला औ 639 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 578 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 15 अक्टूबर को 595 रुपए पर बंद हुआ.
Praj Industries Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI डायरेक्ट ने Praj Industries में 780-798 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 854 रुपए का टारगेट रखना है और 768 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 15 अक्टूबर को यह शेयर सवा 6 फीसदी की तेजी के साथ 816 रुपए पर बंद हुआ था.
KEI Industries Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट ने KEI Industries के शेयर में 15 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 4581-4628 रुपए की रेंज में खरीदना है. 5100 रुपए का टारगेट और 4520 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 4690 रुपए पर है.
5Paisa Capital Share Price Target
5Paisa Capital के शेयर में 560-565 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 628 रुपए का टारगेट और 544 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 588 रुपए पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:19 AM IST