5 साल में 30 गुना रिटर्न, Engineering Stock फिर भागने को तैयार; नोट करें टारगेट
Engineering Stocks to BUY: बाजार में ट्रेंड तेजी का लेकिन स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रखना है. मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने एक ऐसे मल्टीबैगर में खरीद की सलाह दी है जिसने 5 साल में 30 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Pitti Engineering Share Price Target.
Pitti Engineering Share Price Target.
Engineering Stocks to BUY: शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्रों में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. पिछले कुछ समय में बाजार में एकतरफा तेजी देखने को मिली है. अगले हफ्ते कोई बड़ा इवेंट नहीं है. ऐसे में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन ज्यादा रहेगा. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से एक इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर को चुना है. इस स्टॉक का नाम है Pitti Engineering. यह एक मल्टीबैगर है जिसने 3 सालों में 9 गुना और पांच सालों में 30 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Pitti Engineering Share Price Target
Pitti Engineering का शेयर शुक्रवार को साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 1326 रुपए पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए 1285 रुपए का स्टॉपलॉस और 1360 रुपए का टारगेट दिया है. इस हफ्ते शेयर ने सवा तीन फीसदी और दो हफ्ते में करीब 3 फीसदी का रिटर्न दिया है. 23 अगस्त को स्टॉक ने 1448 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद शेयर ने आज तक में 1240 रुपए का लो बनाया है. यह शेयर अपने 5, 10, 20 और 50 दिनों के शॉर्ट टर्म मूविंग ऐवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है.
⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Pitti Engineering Ltd और Happiest Minds को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?#StockMarket @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/Nq4tbcXO3S
Pitti Engineering Share Price
Pitti Engineering एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो स्टील लैमिनेटर्स, मोटर्स समेत कई तरह के मशीन इक्विपमेंट्स बनाती है. यह रेलवे, पावर, होम अप्लायंस और डेटा सेंटर्स सेक्टर को कवर करती है. क्लाइंट लिस्ट में ABB, BHEL, सुजलॉन, SIEMENS जैसी दिग्गज कंपनियां हैं. वंदे भारत ट्रेन को लेकर भी इसके पास ऑर्डर है. ओवरऑल ऑर्डर बुक दमदार है और रिटर्न रेशियो भी हेल्दी है.
Happiest Minds Share Price Target
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सॉफ्टवेयर कंपनी Happiest Minds के शेयर में भी खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 800 रुपए पर है. 52 वीक्स हाई 960 रुपए है जो इसने 15 जनवरी को बनाया था. 52 वीक्स लो 733 रुपए का है जो इसने 4 सितंबर को बनाया था. 835 रुपए का टारगेट और 790 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस हफ्ते शेयर फ्लैट रहा है. दो हफ्ते में ढ़ाई फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:44 PM IST