Trident Group के खिलाफ IT रेड जारी, कंपनी के परिसरों और संयंत्रों पर इनकम टैक्स की तलाशी
मंगलवार को Trident Group के कई ऑफिस लोकेशनों पर आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी पहुंचे थे और डिपार्टमेंट ने ग्रुप के देशभर में स्थित कई ऑफिसों पर छापा बोला था.
आयकर विभाग ने टेक्सटाइल कंपनी Trident Ltd. के परिसरों, संयंत्रों की तलाशी 17 अक्टूबर को शुरू की. कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा, इस समय कंपनी के पास कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है. ट्राइडेंट ने कहा कि वह सेबी (एलओडीआर) विनियम, 2015 के प्रावधानों का लगातार अनुपालन कर रहा है और समयबद्ध तरीके से अपेक्षित खुलासे कर रहा है और लागू नियमों के अनुसार ऐसा करना जारी रखेगा.
ट्राइडेंट ने कहा, “सभी वरिष्ठ अधिकारियों की संपूर्ण आईटी संपत्ति जांच के लिए कल से आयकर विभाग के नियंत्रण में है, और हम आईटी संपत्ति तक पहुंचने के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के बाद तुरंत यह खुलासा दाखिल कर रहे हैं. इसलिए कृपया ध्यान दें कि इस खुलासे को दाखिल करने में देरी पूरी तरह से कानून के कारण है. हम दोहराते हैं कि ट्राइडेंट लिमिटेड एक नैतिक और कानून का पालन करने वाली कंपनी है और यह सर्वोत्तम कॉर्पोरेट प्रशासन प्रथाओं का पालन करती है. हम इस संबंध में आयकर विभाग के अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं."
इसमें कहा गया है कि एक बार आयकर विभाग की तलाशी समाप्त हो जाने पर, कंपनी किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी/घटना के मामले में तुरंत स्टॉक एक्सचेंजों को अपडेट करेगी. कंपनी के अधिकारी आयकर विभाग के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और उनके द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि मंगलवार को कंपनी के कई ऑफिस लोकेशनों पर आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी पहुंचे थे और डिपार्टमेंट ने ग्रुप के देशभर में स्थित कई ऑफिसों पर छापा बोला था. ट्राइडेंट ग्रुप में देश में ऊन, होम टेक्सटाइल, पेपर-स्टेशनरी, केमिकल्स वगैरह की बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसके मध्य प्रदेश, बुधनी, बरनाला और धौला और पंजाब में कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:44 PM IST