एक दिन में 10 कंपनियों पर IT Raid पड़ी, Lenovo पर Tax चोरी का आरोप, Apple के सप्लायर की भी हुई तलाशी!
बुधवार को इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने लेनोवो के बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम के दफ्तरों में तलाशी (IT Raid) ली है. आईटी टीम की तरफ से 10 से भी अधिक कंपनियों पर छापेमारी किए जाने की खबर है. आयकर विभाग ने बुधवार को एप्पल की एक सप्लायर कंपनी Flex के भी ऑफिस पहुंची थी.
लैपटॉप-डेस्कटॉप समेत कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली चीनी कंपनी Lenovo पर टैक्स चोरी (Tax Evasion) करने और टैक्स में हेरा-फेरी करने का आरोप लगा है. इसी आरोप में बुधवार को इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने कंपनी बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम के दफ्तरों में तलाशी (IT Raid) ली है. आईटी टीम ने स्टाफ के लैपटॉप की भी जांच की, ताकि किसी तरह की अनियमितता का पता चल सके. खुद लेनोवो कंपनी ने आयकर अधिकारियों की तरफ से लिए गए इस एक्शन की पुष्टि की गई है. लेनोवो ने कहा है कि वह जिस क्षेत्राधिकार में बिजनेस कर रहे हैं, वहां पर हर कानून और नियम का सख्ती से पालन करते हैं.
कुल 10 कंपनियों पर मारे छापे
ऐसा नहीं है कि आयकर विभाग ने बुधवार को सिर्फ लेनोवो पर ही छापा मारा, बल्कि आईटी टीम की तरफ से 10 से भी अधिक कंपनियों पर छापेमारी किए जाने की खबर है. आयकर विभाग का आरोप है कि इन कंपनियों ने आयकर विभाग को गुमराह करने के लिए दस्तावेजों के दो अलग-अलग सेट बनाए हुए हैं. सभी पर यही आरोप है कि उन्होंने टैक्स चोरी की है और गलत इनपुट जमा किया है. आरोप है कि टैक्स बचाने के लिए कंपनियां कई गलत तरीके आपना रही हैं, जिनके चलते उन पर टैक्स चोरी और हेरा-फेरी के आरोप लग रही है.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में सीवी रमन नगर, बागमाने टेक पार्क, हुलीमावु के अलावा कई अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की तरफ से एक साथ छापेमारी की गई है. बता दें कि लेनोवो के प्रोडक्ट 160 से भी अधिक देशों में बिकते हैं. पूरी दुनिया में इस कंपनी के पास कम्प्यूटर (PC) मार्केट की करीब 4 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी ने 2022-23 में 1.9 अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया था. भारत में कंप्यूटर मार्केट में 17 फीसदी हिस्सेदारी लेनोवो के पास है.
क्या बोली लेनोवो?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चीन की पीसी (पर्सनल कंप्यूटर) निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने परिसरों में आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी पर बृहस्पतिवार को कहा कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है. उसने हरसंभव समर्थन देने का आश्वासन भी दिया है. लेनोवो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिकों के रूप में हम जहां व्यवसाय करते हैं, वहां के क्षेत्राधिकार में सभी लागू कानूनों, विनियमों आदि आवश्यकताओं का सख्ती से पालन करते हैं. हम अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और आवश्यक हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.
एप्पल के सप्लायर पर भी पड़ी रेड
आयकर विभाग ने बुधवार को एप्पल की एक सप्लायर कंपनी Flex के भी ऑफिस पहुंची थी. न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांच के तहत कंपनी की चेन्नई में स्थित फैक्ट्री का दौरा किया. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि आयकर विभाग के अधिकारी किस वजह से वहां पहुंचे थे. वहीं रायटर्स को आयकर विभाग की तरफ से भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
Haier कंपनी पर भी पड़े थे छापे
इसी साल जुलाई के महीने में इनकम टैक्स विभाग की तरफ से होम अप्लायंस बनाने वाली चीनी कंपनी Haier पर भी छापे मारे गए थे. यह छापे कंपनी के मुंबई, पुणे और नोएडा में स्थित कंपनियों पर मारे गए थे. इनकम टैक्स विभाग ने वहां भी सभी दफ्तरों की तलाशी ली थी. कंपनी पर आरोप था कि उसने इनकम और रॉयल्टी पेमेंट की गलत रिपोर्टिंग की है, जिसके चलते कंपनी के प्रमोटर्स के परिसरों पर भी छापेमारी की गई थी.
01:35 PM IST