₹46 वाला स्टॉक बना अनिल सिंघवी का SANTA PICK, 70 रुपए का मिला बड़ा टारगेट
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: क्रिसमस के मौके पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने सेंटा पिक के तौर पर Sagility India को चुना है. जानिए इसके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Anil Singhvi SANTA PICK.
Anil Singhvi SANTA PICK.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: शेयर बाजार आज फ्लैट है. निफ्टी 23750 की रेंज में कारोबार कर रहा है. बाजार वोलाटाइल, सेंटिमेंट और सेट-अप कमजोर है. यह मार्केट ट्रेडर्स के लिए नहीं बल्कि इन्वेस्टर्स के लिए है. कल यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण बाजार बंद रहेगा. इस मौके पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Sagility India को सेंटा पिक के तौर पर चुना है. आज इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया है और यह 49 रुपए पर है.
Sagility India के लिए मार्केट गुरु का टारगेट
अनिल सिंघवी Sagility इंडिया के शेयर पर बुलिश हैं. अगले 1-2 साल के लिहाज से निवेश का नजरिया रखना है. पहला टारगेट 60 रुपए का और दूसरा 70 रुपए का बनता है. यह टारगेट 50% से ज्यादा है. टारगेट अचीव हो जाने के बाद मार्केट गुरु आगे का टारगेट बताएंगे. यह पोर्टफोलियो वाला स्टॉक है जिसका ग्रोथ आउटलुक दमदार है. इस स्टॉक में हर 15% की गिरावट पर SIP करने की सलाह है.
Anil Singhvi की दमदार Santa Pick 🎅🎄
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 24, 2024
अगले Christmas तक कितना मिलेगा रिटर्न? 😃
हर गिरावट पर कितना खरीदें? 👇
1-2 साल के लिए पोर्टफोलियो में जरुर रखें 🤑#StockMarket #TradingTips #InvestmentOpportunities #Christmas @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/vBStYFK1LK
Sagility India का ग्रोथ आउटलुक दमदार
यह कंपनी फार्मा सेक्टर के लिए काम करती है. अमेरिका की ज्यादातर हेल्थकेयर कंपनियों के लिए यह आउटसोर्सिंग का काम करती है. क्लाइंट रिलेशनशिप दमदार है. डोमेन एक्सपर्टीज है और प्रमोटर्स अच्छे हैं. फॉरवर्ड आधार पर 30 के P/E मल्टीपल पर यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस हेल्दी है. मार्जिन 16-18% की रेंज में है. ग्रोथ आउटलुक दमदार है. अगले 3 सालों के लिए प्रॉफिट का ग्रोथ 50% CAGR रहने की उम्मीद है.
Sagility India Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल फिलहाल में दो ग्लोबल ऐनालिस्ट ने Sagility India में कवरेज की शुरुआत की है. JP Morgan ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और 54 रुपए का पहला टारगेट दिया है. जेफरीज ने BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 52 रुपए का टारगेट दिया है. नवंबर के महीने में इसका आईपीओ आया था. 30 रुपए का इश्यू प्राइस था और 12 नवंबर को 31 रुपए पर लिस्टिंग हुई थी. वहां से यह 55% उछल चुका है.
01:00 PM IST