Secret Santa बनकर Office Colleagues को दें ये गिफ्ट, देखकर वो कहेंगे- ‘हर बार तुम ही बनना मेरे सेंटा’
Christmas 2024 Unique Gift Ideas: क्रिसमस के मौके पर वर्कप्लेस पर सीक्रेट सेंटा की एक्टिविटी प्लान की जाती है. अगर आप भी इस बार अपने किसी Office Colleague के सीक्रेट सेंटा बने हैं तो यहां जानिए कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज जो आप सीक्रेट सेंटा बनकर दे सकते हैं.
Christmas 2024 Gift Ideas: क्रिसमस आने वाला है. हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के लिए ये उनका सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. मान्यता है कि इसी दिन ईसाह मसीह का जन्म हुआ था. आजकल क्रिसमस का त्योहार हर जगह पॉपुलर हो गया है. कई दिन पहले से इसकी तैयारियां होने लगती हैं. लोग इस मौके पर घर को डेकोरेट करते हैं. क्रिसमस ट्री को सजाते हैं. वर्कप्लेस पर सीक्रेट सेंटा की एक्टिविटी प्लान की जाती है और लोग अपने कलीग्स के सीक्रेट सेंटा बनकर उन्हें गिफ्ट देते हैं. अगर आप भी इस बार अपने किसी Office Colleague के सीक्रेट सेंटा बने हैं तो यहां जानिए कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज जो आप सीक्रेट सेंटा बनकर दे सकते हैं. इन्हें लेने के बाद आपके कलीग्स भी कहेंगे वाह- ‘हर बार तुम ही बनना मेरे सेंटा’.
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स
आप इस मौके पर अपने कलीग को नाम वाला पेन या डायरी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप उन्हें कस्टमाइज्ड लेदर वॉलेट, कार्ड होल्डर, कस्टमाइज्ड कॉफी मग या वाटर बॉटल वगैरह दे सकते हैं. गिफ्ट पर अपना नाम लिखा हुआ देखना हर किसी को पसंद आता है. आप उन्हें ऑफिस डेस्क पर रखने के लिए नेम प्लेट भी दे सकते हैं.
गैजेट्स और टेक एक्सेसरीज
आप इस मौके पर अपने सहयोगी को गैजेट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. आप उन्हें वायरलेस चार्जिंग पैडए हाई-क्वालिटी ब्लूटूथ स्पीकर या पोर्टेबल लैपटॉप स्टैंड वगैरह दे सकते हैं.
प्रोफेशनल अपग्रेड गिफ्ट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसी चीजें जो उन्हें फ्यूचर में प्रोफेशनली स्ट्रॉन्ग बनाएं, इसके लिए आप उन्हें ऑनलाइन कोर्स का गिफ्ट वाउचर
बुक्स (लीडरशिप, मोटिवेशनल या मैनेजमेंट पर) या बिजनेस मैगजीन सब्सक्रिप्शन वगैरह गिफ्ट कर सकते हैं. ये बाकी गिफ्ट्स से एकदम हटकर होगा.
हेल्थ और वेलनेस गिफ्ट्स
आजकल लोग फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट हो चुके हैं. ऐसे में आप उन्हें फिटनेस ट्रैकर या स्मार्ट वॉच, एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर वगैरह दे सकते हैं. ये उनके लिए काफी काम भी हो सकती है.
इनडोर प्लांट्स
पौधे हमेशा घर या वर्कप्लेस पर माहौल को पॉजिटिव करने का काम करते हैं. आप अपने ऑफिस कलीग को इनडोर प्लांट भी गिफ्ट में दे सकते हैं. ये खूबसूरत भी लगेगा और पॉजिटिविटी भी लाएगा. इसके अलावा आप चाहें तो उन्हें डेस्क एसेसरीज भी गिफ्ट कर सकते हैं.
फूड और स्नैक बॉक्स
अगर आपके कलीग खाने-पीने के शौकीन हैं तो आप उन्हें चॉकलेट्स, ड्राई फ्रूट्स और नट्स का कलेक्शन, इंटरनेशनल कॉफी या टी सेलेक्शन वगैरह गिफ्ट कर सकते हैं.
गिफ्ट वाउचर्स
इस मौके पर आप अपने कलीग को अमेजन, फ्लिपकार्ट या लाइफस्टाइल स्टोर गिफ्ट वाउचर भी दे सकते हैं, जिसे वो फ्यूचर में अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप उन्हें रेस्टोरेंट्स का कूपन
किसी क्लोदिंग या एसेसरी ब्रांड का वाउचर वगैरह भी दे सकते हैं.
10:20 AM IST