सालभर में 125% दे चुका है केमिकल स्टॉक; आगे भी कराएगा कमाई, एक्सपर्ट के कहने पर करें खरीदारी
ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट की राय ये शेयर खरीदा जा सकता है. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट ने दमदार अपसाइड के साथ टारगेट प्राइस भी दिया है.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन (24 दिसंबर) को शेयर बाजार (Share Market) सुस्ती के साथ ट्रेड कर रहे हैं. मार्केट ने बहुत हल्की तेजी के साथ ओपनिंग की. हालांकि बाजार में ट्रेड काफी सुस्ती के साथ दिख रहा है. कभी तेजी तो कभी गिरावट. लेकिन इस बीच बाजार में पैसा लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट की राय ये शेयर खरीदा जा सकता है. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट ने दमदार अपसाइड के साथ टारगेट प्राइस भी दिया है.
एक्सपर्ट की राय में खरीदें ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए JG Chemicals को चुना है. एक्सपर्ट पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुन रहे हैं. ये कंपनी भारत में जिंक ऑक्साइड का सबसे बड़ा प्लेयर है. 10 ग्लोबल प्लेयर्स में ये एक कंपनी भी शामिल है. कंपनी का मार्केट शेयर काफी अच्छा है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 24, 2024
आज JG Chemicals को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..#SandeepKrJainTS #AnilSinghvi #StockMarket #StockToWatch #JGChemicals @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/01Ov16nVxk
JG Chemicals - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CMP - 407
Target Price - 490/530
मार्केट एक्सपर्ट ने इस शेयर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन निवेशकों को इस शेयर पर दांव लगाने की राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में खरीदा जा सकता है. इस शेयर को दिए गए टारगेट प्राइस के साथ पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:33 AM IST