HDFC Bank Q4 Results: आज आएगा इस बैंकिंग दिग्गज का रिजल्ट, प्रॉफिट में 18% तेजी का अनुमान
HDFC Bank Q4 Results: आज एचडीएफसी बैंक का चौथी तिमाही का रिजल्ट आने वाला है. माना जा रहा है कि प्रॉफिट में 18 फीसदी का बंपर उछाल दिखेगा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 22 फीसदी की तेजी संभव है.
HDFC Bank Q4 Results: आज प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज एचडीएफसी बैंक का रिजल्ट आने वाला है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर के लिए चौथी तिमाही का रिजल्ट मजबूत रहने का अनुमान है. लोन ग्रोथ हेल्दी रहेगा, मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा और क्रेडिट कॉस्ट में गिरावट की उम्मीद है. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII में भी मजबूती दिखेगी. ब्रोकरेज ने लार्ज प्राइवेट बैंक्स में HDFC Bank के अलावा एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को चुना है.
कैसा रहा सकता है HDFC Bank का रिजल्ट?
ब्रोकरेज का मानना है कि Q4 में HDFC Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम 22981 करोड़ रुपए रह सकती है. सालाना आधार पर यह 21.8 फीसदी का उछाल होगा. दिसंबर तिमाही में यह 22988 करोड़ रुपए रही थी. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) यानी नेट प्रॉफिट 11905 करोड़ का रह सकता है. दिसंबर तिमाही में यह 12259 करोड़ रुपए रहा था. सालाना आधार पर इसमें 18.4 फीसदी की तेजी रह सकती है. PPOP यानी प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 18786 करोड़ रुपए रह सकता है. दिसंबर तिमाही में यह 19024 करोड़ रुपए रहा था.
शेयरखान ने 1920 रुपए का टारगेट दिया है
ब्रोकरेज ने HDFC Bank में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1920 रुपए का रखा है. बीते हफ्ते यह शेयर 1692 रुपए पर रहा था. टारगेट प्राइस इस स्तर से करीब 14 फीसदी ज्यादा है.
ICICI डायरेक्ट ने क्या अनुमान लगाया है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट का अनुमान है कि Q4 में HDFC Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 21 फीसदी उछाल के साथ 22958 करोड़ रह सकती है. क्रेडिट ग्रोथ 16 फीसदी और कॉर्पोरेट लोन ग्रोथ 12 फीसदी सालाना आधार पर रह सकता है. रीटेल लोन में 21 फीसदी की तेजी संभव है. मार्जिन 4.1 फीसदी पर स्टेबल रहने का अनुमान है. असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 1.21 फीसदी रह सकता है, जबकि नेट एनपीए 0.32 फीसदी रह सकता है. प्रोविजन बढ़कर 3361 करोड़ रुपए रह सकता है. ब्रोकरेज ने इस शेयर में BUY की सलाह दी है और टारगेट 1920 रुपए का दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:28 AM IST