50% तक धमाका रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Stocks
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jan 03, 2025 01:41 PM IST
Stocks to BUY: आज साल का आखिरी कारोबारी सत्र है. निफ्टी 23600 की रेंज में कारोबार कर रहा है. बाजार का सेंटिमेंट इस समय कमजोर है जो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका बना रहा है. मिराए असेट शेयरखान ने अगले 12 महीने के लिहाज से लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए Tata Motors, Tata Power, Bharat Electronics, TCI Express और HDFC Bank को चुना है. वर्तमान स्तर से 50% अपसाइड तक टारगेट दिए गए हैं. स्टॉक का प्राइस 30 दिसंबर को क्लोजिंग आधारित है.
1/5
Tata Motors Share Price Target
Tata Motors के लिए 1099 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 735 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट 50% ज्यादा है. यह शेयर इस समय साल के निचले स्तर पर है. 1 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 785 रुपए था और 23 दिसंबर को स्टॉक ने 717 रुपए का लो बनाया था. इस ऑटो स्टॉक के लिए रिस्क रिवॉर्ड काफी अट्रैक्टिव है. 2024 में स्टॉक ने नेट आधार पर 5% का निगेटिव रिटर्न दिया है.
2/5
Tata Power Share Price Target
Tata Power का शेयर 400 रुपए के नीचे आ गया है और यह 393 रुपए पर है. मीडियम टू लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी इंटैक्ट है और 540 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 37% ज्यादा है. 1 जनवरी 2024 को यह स्टॉक 333 रुपए पर था. पूरे साल के दौरान इसने सितंबर में 495 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. 2024 में स्टॉक ने नेट आधार पर 18% का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
3/5
Bharat Electronics Share Price Target
4/5
Transport Corporation Share Price Target
Transport Corporation का शेयर 1134 रुपए पर है. इसके लिए 1400 रुपए का टारगेट दिया गया है जो 23% ज्यादा है. 1 जनवरी 2024 को यह स्टॉक 1384 रुपए पर था. पूरे साल के दौरान इसने जनवरी में 1438 रुपए का हाई बनाया था और नवंबर महीने में 800 रुपए का लो बनाया. 2024 में स्टॉक ने नेट आधार पर 40% का निगेटिव रिटर्न दिया है.
5/5