₹2300 पर जाएगा HDFC Bank Stock का भाव! क्यों बुलिश हैं ब्रोकरेज?
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Jan 06, 2025 04:33 PM IST
HDFC Bank Share Price: तीसरी तिमाही के लिए बैंकों की ओर से Q3 Updates जारी किया जा रहा है. दिग्गज बैंक HDFC Bank ने भी अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है. बैंक का डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ा है, लेकिन लोन टू डिपॉजिट रेशियो गिरा है. इसके बाद ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से इस स्टॉक पर राय आई है. HDFC Bank के शेयर आज इंट्राडे में 2% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे और 1,711 रुपये के भाव पर बंद हुए.
1/5
HDFC Bank पर क्या है राय?
HDFC बैंक के मजबूत प्रदर्शन और डिपॉजिट ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म्स ने BUY या Overweight की रेटिंग दी है. HDFC बैंक पर ब्रोकरेज का मानना है कि इसके फंडामेंटल्स मजबूत हैं और लॉन्ग टर्म में इसमें ग्रोथ की संभावना है. बैंक ने डिपॉजिट में 16% की सालाना ग्रोथ दर्ज की है. लोन ग्रोथ 3% रही, जो पिछली तिमाही के 7% से कम है, इसका कारण लोन सिक्यूरिटाइजेशन है. बैंक का लोन-डिपॉजिट रेशियो बेहतर हो रहा है. आगामी तिमाही में मार्जिन प्रोग्रेशन पर फोकस रहेगा.
2/5
Jefferies on HDFC Bank
TRENDING NOW
3/5
Macquarie on HDFC Bank
4/5
Morgan Stanley on HDFC Bank
5/5