OLA का महा प्लान; अगले 2 साल में आएंगे 20 नए प्रोडक्ट्स, जनवरी 2025 में आएगा नया प्लेटफॉर्म
कंपनी ने हाल ही में दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए थे. तिमाही नतीजों के दौरान कंपनी ने Gen 3 Platform को लॉन्च करने का ऐलान किया था. ओला इलेक्ट्रिक ने फाइलिंग के दौरान जानकारी दी कि अगले साल यानी जनवरी 2025 में जेन 3 प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया जाएगा.
देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) अगले साल कई बड़े लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने हाल ही में दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए थे. तिमाही नतीजों के दौरान कंपनी ने Gen 3 Platform को लॉन्च करने का ऐलान किया था. ओला इलेक्ट्रिक ने फाइलिंग के दौरान जानकारी दी कि अगले साल यानी जनवरी 2025 में जेन 3 प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया जाएगा. इस प्लेटफॉर्म के तहत तैयार हुए नए प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा सर्विस सेंटर पर अब के मुकाबले थोड़ा और फोकस किया जाएगा.
तय सीमा से पहले लॉन्च की तैयारी
कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि अगले साल Gen 3 Platform को लॉन्च करेगी. हालांकि ये लॉन्च अगस्त के लिए शेड्यूल था लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर जनवरी में किया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि S1 Gen 3 प्रोडक्ट्स को जनवरी 2025 में शुरू कर दिया जाएगा. इसलिए अगले 12 महीनों में मार्जिन में 20 pp का सुधार देखने को मिल सकता है.
Q2 में बेचे इतने मॉडल्स
कंपनी ने फाइलिंग के दौरान बताया कि इस तिमाही कंपनी ने 98,619 यूनिट्स को बेचा है. जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने 56,813 यूनिट्स को बेचा था. कंपनी की सेल्स में 73.6 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने बताया कि 1 लाख रुपए वाले स्कूटर को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जबकि रेवेन्यू में प्रीमियम पोर्टफोलियो स्कूटर का ज्यादा योगदान रहा है.
सर्विस सेंटर पर होगा फोकस
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
आने वाले दिनों में कंपनी सर्विस सेंटर पर भी फोकस करेगी. मार्च 2025 तक कंपनी अपने स्टोर और कोलोकेटेड सर्विस इंफ्रा नेटवर्क को बढ़ाकर 2000 करने पर विचार कर रही है. मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिनकी कीमत ₹75,000 से ₹150,000 के बीच है.
इसके अलावा कंपनी दूसरे टू और थ्री व्हीलर को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अगले 2 साल में कंपनी 20 प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि हर तिमाही कंपनी कोई ना कोई नया प्रोडक्ट जरूर लॉन्च करेगी.
कंपनी का पोर्टफोलियो
S1 Pro: ₹1,34,999
S1 Air: ₹1,07,499
S1 X+: INR 89,999
S1 X (2 kWh): ₹74,999
S1 X (3 kWh): ₹87,999
S1 X (4 kWh): ₹101,999
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में अब इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हो गई हैं. इसी साल कंपनी ने पहली बार Roadster Series से पर्दा उठाया था. कंपनी इस सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक बाइक ऑफर कर रही है. इसमें Roaster X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), Roadster (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh) और Roadster Pro (8 kWh, 16 kWh) शामिल है. कीमत की बात करें तो बाइक की कीमतें क्रमश: 74,999, 1,04,999 और 1,99,999 रुपए है.
10:43 AM IST